16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ोसी महिला को जलाकर हत्या करने वाले किशन को सुनायी गयी उम्र कैद की सजा

किशन को सुनायी गयी उम्र कैद की सजा

मुंगेर

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम धीरज कुमार मिश्रा ने पड़ोसी महिला पुष्पा को जलाकर हत्या करने के मामले में सत्रवाद संख्या 98/2022 में सजा के बिंदु पर शुक्रवार को सुनवाई किया. जिसमें उन्होंने हत्या के आरोपित नयारामनगर थाना क्षेत्र के मिल्कीचक नंबर-2 गांव निवासी किशन कुमार उर्फ पल्लू को उम्र कैद की सजा सुनायी.

विद्धान न्यायाधीश ने इस मामले में अभियोजन पक्ष व बचाव पक्ष के दलील सुनने के बाद आरोपी किशन कुमार उर्फ पल्लू को भादवि की धारा 326 एवं 449 में 10-10 वर्ष की सजा एवं 302 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई. सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी. इसके अलावा न्यायालय ने 20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया. अर्थदंड नहीं देने पर आरोपित को साधारण एक वर्ष की सजा काटनी पड़ेगी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 10 जनवरी 2021 को घर में अकेली पाकर आरोपित घर में घुस कर पुष्पा देवी के शरीर पर तेल डालकर आग लगा दिया. जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गयी थी. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ही घटना की शाम में ही पुष्पा देवी की मौत हो गई थी. इस मामले में मृतका के पति के बयान पर नया रामनगर थाना में कांड संख्या 09/2021 दर्ज कराया था. विदित हो कि पीड़ित का मृत्यु से पहले दिये बयान से आरोपित को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें