रावण वध देखने जाना है तो पहले ट्रैफिक रूट को जान ले

रावण वध देखने पहले ट्रैफिक रूट को जान ले

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 11:38 PM

मुंगेर

पोलो मैदान में 12 अक्तूबर वियजा दशमी पर भव्य रावण वध कार्यक्रम का आयोजन होगा. जहां रावण वध के साथ ही भव्य आतिशबाजी का नजारा पेश किया जायेगा. अगर आप भी रावण वध देखने जा रहे है तो पहले ट्रैफिक रूट की जानकारी कर लें. क्योंकि पोलो मैदान तक आप वाहन लेकर नहीं जा सकते.

रावध वध को लेकर मुंगेर पुलिस की ओर से रूट चार्ट जारी किया गया है. 12 अक्तूबर को अपराह्न12 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक वाहनों के परिचालन को लेकर रूट निर्धारित किया गया है. साथ ही पार्किग स्थल भी निर्धारित की गई है. हेरूदियारा भगत सिंह चौक की तरफ से आने वाले वाहन मुंगेर क्लब में पार्क करेंगे. जहां से वे पैदल दक्षिण किला गेट से किला में प्रवेश करेंगे. बांका मोड़ की तरफ से आने वाले वाहन आईटीसी दलहट्टा होते हुए लालदरवाजा टीओपी के पास चिह्नित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करेंगे. जहां उनको पैदल उत्तर किला गेट से किला में प्रवेश कर पोलो मैदान में उत्तर की आर से प्रवेश मिलेगा. मुख्य शहर की ओर से आनेवाले वाहन जिला स्कूृल मैदान और बस स्टैंड में वाहन पार्क कर पूर्वी दरवाजे (किला के मुख्य गेट) से किला में पैदल प्रवेश कर पूरब से पोलो मैदान में प्रवेश करेंगे. सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मियों के वाहन डीटीओ कार्यालय के सामने पार्क होंगे. प्रशासनिक स्तर पर पोलो मैदान के चारों तरफ कोई भी दुकान या खोमचा नहीं लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version