8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो योर पुलिस- नो योर पीपुल अभियान चला कर मुंगेर पुलिस अपराध व अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

मुंगेर, तारापुर व हवेली खड़गपुर शहरी क्षेत्र के 77 वार्ड में बुधवार से शुरू होगा अभियान, मैनुअल इंटिलेंस होगा मजबूत

– मुंगेर, तारापुर व हवेली खड़गपुर शहरी क्षेत्र के 77 वार्ड में बुधवार से शुरू होगा अभियान, मैनुअल इंटिलेंस होगा मजबूत

मुंगेर

अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण एवं आम लोगों की समस्याओं के निराकरण को लेकर मुंगेर पुलिस ”नो योर पुलिस नो योर पीपुल”अभियान की शुरूआत करने जा रही है. जिसके लिए पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. जो डोर-टू-डोर जाकर आमलोगों से मिलकर उनकी समस्या सुनेंगे. जबकि उस वार्ड में रहने वाले अपराधी का सूचना एकत्रित करेंगी. इस अभियान की शुरूआत मुंगेर पुलिस बुधवार से करने जा रही है.

मुंगेर, तारापुर व हवेली खड़गपुर के 77 वार्ड में आज से शुरू होगा अभियान

बताया गया कि प्रथम चरण में इस अभियान के तहत मुंगेर नगर निगम क्षेत्र, तारापुर नगर पंचायत और हवेली खड़गपुर नगर परिषद के 77 वार्ड को शामिल किया गया है. बुधवार से एक साथ इन वार्डों में इस अभियान की शुरूआत की जायेगी. इसके लिए 77 पुलिस पदाधिकारियोंं को तैनात किया गया है. कुछ पदाधिकारियों को दो-दो वार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जिसके तहत तीनों शहरों के 87 वार्डों को कवर किया जायेगा. विदित हो कि मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में 45, तारापुर नगर पंचायत क्षेत्र में 17 एवं खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र में 25 वार्ड है. जो कुल मिलाकर 87 वार्ड है. जिसके लिए 77 पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी.

नो योर पुलिस नो योर पीपुल अभियान का क्या है उद्देश्य

वार्ड में तैनात किये गये पुलिस पदाधिकारी अपने वार्ड में जाकर डोर टू डोर जाकर आमलोगों की समस्या को सुनेंगे. इस अभियान के तहत पुलिस लोगों के घर जाकर न सिर्फ उनकी समस्या सुनेंगे, बल्कि हर घर का फोन नंबर और कितने सदस्य हैं और क्या करते हैं, इसका उत्तर भी तैयार करेंगे. इतना ही नहीं वार्ड में निवास करने वाले किरायेदारों का भी वेरीफिकेशन करेंगे और उसकी पूरी सूचना जुटा कर उसे सूचीबद्ध कर उसका रेकर्ड तैयार करेंगे. जबकि उस वार्ड में अकेले रहने वाले वृद्ध दंपत्ति, वृद्ध लोग का सूचना और फोन नंबर लेकर उसका भी रेकर्ड तैयार करेंगे. साथ ही उनको अपना और आपने वरीय अधिकारी व संबंधित थाना का मोबाइल नंंबर देंगे. ताकि जरूरत पड़ने पर वह पुलिस को कॉल कर सके. बंद घरों की जानकारी एकत्रित किया जायेगा. जबकि उस वार्ड में रहने वाले अपराधी, जेल से छुटे अपराधी एवं गलत गतिविधियों में संलिप्त लोगों की जानकारी को भी इकट्टा किया जायेगा. इससे अपराध नियंत्रण के साथ-साथ लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया जा सकेगा.

पुलिस-पब्लिक कनेक्ट होगा बेहतर

बताया गया कि वार्ड में तैनात पुलिस पदाधिकारी के अलावे समय-समय पर एसपी, डीएसपी व संबंधित थाना के थानाध्यक्ष भी खुद लोगों के घरों और दुकानों पर जाकर उनसे बात करेंगे. एसपी ने बताया कि हमलोग घर-घर जाकर लोगों से बातचीत करेंगे. उनसे उनके परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी लेंगे. इस अभियान का एक फायदा तो यह है कि पब्लिक से पुलिस का कनेक्ट बेहतर होगा और हमारा मैनुअल इंटिलेंस भी मजबूत होगा.

कहते है एसपी

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि प्रथम चरण में मुंगेर, हवेली खड़गपुर एवं तारपुर शहरी क्षेत्र के 77 वार्ड में नो योेर पुलिस-नो योर पीपुल अभियान की शुरूआत बुधवार से करने जा रही है. जिसके लिए 77 पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया. बीट ऑफिसर वार्ड में घर घर जाकर घर में रहने वालों से संपर्क स्थापित करेंगे और उनकी समस्या सुनेंगे. सिर्फ पुलिस से जुड़ी समस्या नहीं बल्कि पानी, सड़क, बिजली व अन्य समस्याओं को भी सुना जायेगा. जिसे संबंधित विभाग को समाधान के लिए फारवर्ड किया जायेगा. अकेले रहने वाले वृद्ध, किरायेदार, अपराधी, जेल से जुटे अपराधी, गलत गतिविधियों में शामिल लोगों की भी सूचना जुटायेंगे. इस अभियान से अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण एवं आम लोगों की समस्याओं के निराकरण में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें