21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफियासराय थाना से कोढ़ा गैंग ले भागा था रुपयों से भरा थैला, कटिहार के जोराबगंज से 3.50 लाख हुआ बरामद

थाने में एक कांटी में रूपयों से भरा थैला लटका कर थाना में अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गया

– 24 अक्तूबर को कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने चौकीदार का 3.50 लाख रूपयो से भरा थैला लेकर हो गया था फरार

मुंगेर

कोढा गैंग एक बार फिर मुंगेर में सक्रिय हो गया है. उसका मनोबल इतना बढ़ा हुआ है वह सफियासराय थाना से रुपयों से भरा थैला लेकर 24 अक्तूबर को भाग गया था, जिसे पुलिस ने थाने में लगी सीसीटीवी फुटेज से कोढ़ा गैंग के सदस्यों की पहचान की और कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जोराबगंज नयाटोला रौतारा से एक अभियुक्त के घर से 3.50 लाख रुपया बरामद किया. हालांकि इस मामले में कोढ़ा गैंग के किया सदस्य की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सफियासराय थाना के चौकीदार शिवकुंड निवासी प्रयाग पासवान ने अपनी बेटी की शादी के लिए 24 अक्टूबर को बड़ी बाजार एसबीआई मेन ब्रांच से 4.50 लाख रुपया की निकासी की थी. वह रूपयों को थैला में रखकर एक बाइक शोरूम पहुंचा. जहां पर उसने बाइक खरीद के लिए एक लाख रूपया अग्रिम राशि दिया. जिसके बाद वह 3.50 लाख रूपया थैला में रख कर सफियासराय थाना पहुंच गया. उसने थाने में एक कांटी में रुपयों से भरा थैला लटका कर थाना में अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गया. इसी दौरान मौका देख कर किसी ने उसका रुपयों से भरा थैला उड़ा लिया. इसे लेकर सफियासराय थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया. सीसीटीवी फुटेज से उच्चकों की पहचान कोढ़ा गैंग के सदस्य के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जोराबगंज नयाटोला रौतारा निवासी पिंटू कुमार के घर छापेमारी की. पिंटू तो नहीं मिला. लेकिन उड़ायी गयी 3.50 लाख रुपया बरामद कर लिया गया. कोढ़ा गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

चौकीदार को बैंक से कर रहा था पीछा

एसपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि बैंक से ही कोढ़ा गैंग के दो सदस्य उसका मोटर साइकिल से पीछा कर रहा था. जो उसके पीछे-पीछे थाना तक पहुंच गये. सीसीटीवी में एक युवक को चौकीदार का थैला लेकर निकलते दिख रहा था. जिसकी पहचान कोढ़ा गैंग के सदस्य के रूप में किया गया. जिसके कार्रवाई करते हुए 3.50 लाख रूपया बरामद किया गया. कोढ़ा गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें