सैक्स रेकेट की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस, एक युगल जोड़ी व दुकान संचालक को लाया थाना

शहर के दो नंबर गुमटी के समीप संचालित एक आइसक्रीम पार्लर में सैक्स रैकेट संचालन से आक्रोशित मुहल्ले वालों ने जमकर हंगामा किया, जबकि संचालक व संदिग्ध युवक की जमकर पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 8:10 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. शहर के दो नंबर गुमटी के समीप संचालित एक आइसक्रीम पार्लर में सैक्स रैकेट संचालन से आक्रोशित मुहल्ले वालों ने जमकर हंगामा किया, जबकि संचालक व संदिग्ध युवक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने प्रेमी युगल और दुकान संचालक को हिरासत में लेकर थाना लाया. हालांकि, लिखित शिकायत नहीं मिलने पर तीनों को हिदायत देकर थाना से छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि दो नंबर गुमटी के समीप संचालित आइसक्रीम पार्लर की आड़ में सैक्स रैकेट संचालित होने की खबर स्थानीय मुहल्ले वालों को लगी. शुक्रवार की दोपहर में बड़ी संख्या में मुहल्ले की महिला-पुरुष वहां पहुंचे और पार्लर के ऊपर कमरे से एक प्रेमी युगल को पकड़ा. मुहल्ले वालों ने दुकानदार व युवक को जमकर पीट दिया. इसके बाद कोतवाली थाना को सैक्स रैकेट संचालन की सूचना दी. जब पुलिस पहुंची तो भीड़ से बचा कर आइसक्रीम पार्लर संचालक, जमालपुर के प्रेमी युगल को थाना ले आयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि आइसक्रीम पार्लर संचालक को कई बार हिदायत दिया गया कि यह सभ्य लोगों का मुहल्ला है. यहां पर इस तरह का कुकृत्य नहीं करें. कई बार उसके दुकान को भी हमलोगों ने बंद करवाया, लेकिन वह बाज नहीं आया. इस कारण मुहल्लेवालों को यह कदम उठाना पड़ा. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि इस संबंध में किसी तरह का लिखित आवेदन नहीं रहने और पकड़ाये दोनों युगल के बालिग रहने की स्थिति में हिदायत देकर छोड़ दिया गया है. जबकि संचालक को हिदायत दिया गया है कि अगर दुबारा शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version