जमालपुर से गुजरेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

12 वर्षों के बाद एक बार फिर महाकुंभ मेले का हो रहा आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:55 PM

जमालपुर. 12 वर्षों के बाद एक बार फिर महाकुंभ मेला का आयोजन किया जा रहा है, जो दुनिया भर के लाखों श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. इस भव्य आध्यात्मिक समागम में भाग लेने वाले तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ को समायोजित करने और निर्वाण यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूर्व रेलवे ने 42 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ ने दी जानकारी

पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि इस क्रम में जमालपुर होकर भी एक कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी. 03409 अप मालदा टाउन-प्रयागराज रामबाग कुंभ मेला स्पेशल 2 जनवरी से 22 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को मालदा टाउन से संध्या 20.45 बजे रवाना होगी. इस प्रकार यह ट्रेन 11 ट्रिप चलेगी और अगले दिन संध्या 17.15 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी. वहीं 03410 डाउन प्रयागराज रामबाग-मालदा टाउन कुंभ मेला स्पेशल 3 जनवरी से 23 फरवरी के बीच प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को प्रयागराज रामबाग से संध्या 19.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न 14:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. इस प्रकार यह ट्रेन भी कुल 11 ट्रिप चलेगी. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास और वातानुकूलित क्लास के कोच लगे रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version