पानी फल देने में विलंब करने पर मजदूर की पीट-पीट कर हत्या
नयारामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोर्चा तालाब से पानी फल (सिंघाड़ा) निकाल रहे मजदूर की दबंगों ने गुरुवार की सुबह लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी.
मुंगेर. नयारामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोर्चा तालाब से पानी फल (सिंघाड़ा) निकाल रहे मजदूर की दबंगों ने गुरुवार की सुबह लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक सहरसा जिले का रहने वाला था. इधर सूचना मिलते ही नयारामनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया. अब तक इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.
बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नौलक्खा निवासी शिवशंकर दयाल का तालाब रामनगर मोर्चा में है. जिसे उसने जमालपुर के आशिकपुर निवासी मोहन प्रसाद सोनकर को पानी फल की खेती करने के लिए दिया है. गुरुवार की सुबह रामनगर मोर्चा के ही एक दबंग व्यक्ति तालाब पर पहुंचा और तालाब में पानी फल तोड़ रहे मजदूर से पानी फल देने को कहा. मजदूर ने रूकने को कहा तो वह व्यक्ति गाली-गलौज करने लगा, जिसका मजदूर ने विरोध किया. इसपर वह व्यक्ति लाठी लेकर तालाब में घुसकर मजदूर को बुरी तरह से पीटने लगा. मजदूर किसी तरह तालाब से बाहर निकाला व किनारे पर गिर गया. जिसे लेकर तालाब मालिक सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया. तालाब मालिक शिवशंकर दयाल ने बताया कि सहरसा जिले के चपरामपुर गांव निवासी लालू मांझी पिछले ढाई माह से यहां पानी फल की खेती कर फल को तोड़ने को काम करता था. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन मुंगेर पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. शव को लेकर परिजन सहरसा चले गये हैं. अब तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. पानी फल नहीं देने पर पीट-पीट कर मजदूर की हत्या करने की सूचना मिली है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन शव को लेकर चले गये और कहा कि परिवार में बातचीत कर आते हैं तब लिखित शिकायत करेंगे. अगर परिजन लिखित शिकायत नहीं करते हैं तो पुलिस अपने बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.विनोद कुमार झा, थानाध्यक्ष, नयारामनगरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है