मजदूर ने की आत्महत्या, घर में मचा कोहराम
घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था मृतक अजीत
घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था मृतक अजीत प्रतिनिधि, मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर मुहल्ला में गुरुवार की सुबह 30 वर्षीय अजीत कुमार ने गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर लिया. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि लल्लूपोखर निवासी दिलीप साह का पुत्र अजीत कुमार मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है. बुधवार की रात वह मजदूरी कर घर आया और सामान्य दिनों की तरह खाना खाने के बाद परिवार संग सो गया. सुबह में वह उठा और छत पर बने कमरे में चला गया. कुछ देर के बाद पत्नी उसे खोजते हुए छत पर पहुंची तो देखा छत के हुक में लगा फंदा से अजीत झूल रहा है. उसके शोर बचाने पर परिजन वहां पहुंचे और उसे फंदा से उतार कर सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत के बाद पत्नी जूली कुमारी, मां रूद्रा देवी, पिता दिलीप साह का रो-रो कर बुरा हाल था. उसकी मौत से दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे अनाथ हो गये. वह घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था. जिसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कासिम बाजार थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन के लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है