17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार हाइवा ने मजदूर को रौंदा, मौके पर मौत, विरोध में सड़क जाम

चांदपुरा चौक पर पहुंचा कि संग्रामपुर की ओर से तेज रफ्तार में बालू लदे मिनी हाइवा की की चपेट में वह आ गया.

– मृतक झारखंड के गोड्ढा का था रहने वाला, धनकटनी में आया था संग्रामपुर

संग्रामपुर

——————————

सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग एसएच-22 पर चांदपुरा चौक के समीप बुधवार को बालू लदे तेज रफ्तार ने एक मजदूर को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक झारखंड का रहने वाला था. जो धनकटनी में संग्रामपुर अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. इधर आक्रोशित लोगों ने चांदपुरा चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. जिससे चार घंटे तक आवागमन पूरी तरह से ठप रहा.

बताया जाता है कि झारखंड के गोड्ढा जिला निवासी योगेंद्र मांझी का 18 वर्षीय पुत्र भोला मांझी अपने रिश्तेदार संग्रामपुर प्रखंड के चांदपुरा गांव धान काटने आया था. बुधवार की सुबह वह अपने परिजनों के साथ खाना लेकर धान काटने के लिए खेत जा रहा था. जैसे ही चांदपुरा चौक पर पहुंचा कि संग्रामपुर की ओर से तेज रफ्तार में बालू लदे मिनी हाइवा की की चपेट में वह आ गया. जिससे मौके ए वारदात उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बांस- बल्ला लगाकर सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. सूचना मिलते ही संग्रामपुर थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह पहुंचे और आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग उनकी एक नहीं सुनी. बाद में एसडीओ तारापुर राकेश रंजन कुमार, एसडीपीओ तारापुर सिंधु शेखर सिंह दल-बल के साथ पहुंचे. लेकिन उनके समझाने पर भी लोग नहीं माने और लोग सड़क पर डटे रहे. आक्रोशित चालक की गिरफ्तारी, मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी दोनों मांगों पर सहानभुति पूर्वक विचार किया जायेगा और नियमानुसार मृतक के आश्रित को मदद पहुंचाया जायेगा. जिसके बाद जाम खत्म हुआ. जाम लगभग चार घंटे तक रही.

कहते हैं थानाध्यक्ष

संग्रामपुर थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि धक्का मारने के बाद चालक फरार हो गया. मिनी हाइवा को जब्त कर थाना लाया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें