ट्रक के धक्के से साइकिल सवार मजदूर की मौत

परिजनों में मचा कोहराम, सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में चार दिनों में दूसरी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 7:52 PM

परिजनों में मचा कोहराम, सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में चार दिनों में दूसरी घटना असरगंज. सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में गुरुवार की अहले सुबह सती स्थान गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित ट्रक के धक्के से एक साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गयी. मृतक 50 वर्षीय महेश मंडल अपने घर लखनपुर चमरिया पोखर से मासूमगंज स्थित एक सीमेंट दुकान पर ट्रक खाली करने जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भिजवा दिया. मृतक महेश मंडल को दो पुत्र व दो पुत्री है. इसमें एक की शादी हो चुकी है. मृतक महेश मंडल की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि मेरे परिवार का जीवनयापन का सहारा खत्म हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि ट्रक की पहचान की जा रही है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में अवैध बालू लदे ट्रक व हाइवा के बेतरतीब तरीके से परिचालन होने से लोगों की जान जा रही है. चार दिनों में दो लोगों की मौत हो चुकी है. बावजूद खनन विभाग व स्थानीय थाना पुलिस अवैध बालू लदे ट्रकों व हाइवा के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version