मुश्किल भरी रेलयात्रा के बीच जमालपुर स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव
छठ पूजा के बाद रेलवे द्वारा रेल यात्रियों के लिए कई प्रकार की सुविधाओं का दावा किया गया है.
जमालपुर. छठ पूजा के बाद रेलवे द्वारा रेल यात्रियों के लिए कई प्रकार की सुविधाओं का दावा किया गया है, परंतु जमालपुर रेलवे स्टेशन पर लगातार दूसरे दिन भी शनिवार को रेल यात्रियों को लिफ्ट की सुविधा नहीं मिल पाई. रेल यात्री दीपक कुमार, अरविंद कुमार, राकेश कुमार, संजय कुमार आदि ने बताया कि एक नंबर प्लेटफार्म पर रेल थाना के निकट लगाया गया लिफ्ट तो चालू था, परंतु प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर का लिफ्ट काम नहीं कर रहा था. जिसके कारण महिलाएं, बच्चे और वृद्ध रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लिफ्ट रहने की स्थिति में स्टेशन मास्टर से व्हीलचेयर लेकर लिफ्ट के सहारे फुटओवर ब्रिज पहुंचते हैं. जहां दूसरे लिफ्ट के सहारे वृद्ध परिजनों को व्हीलचेयर से ही प्लेटफार्म पर अपनी ट्रेन के निकट पहुंचते हैं. उल्लेखनीय है कि प्लेटफार्म संख्या पर का लिफ्ट आउट आफ ऑर्डर रहने के कारण शुक्रवार को भी रेल यात्रियों को परेशानी हुई थी. शुक्रवार को बताया गया था की लिफ्ट का मेंटेनेंस किया जा रहा है. शनिवार को यह लिफ्ट तो चालू स्थिति में थी, परंतु प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर लगाया गया लिफ्ट चालू नहीं था. बुजुर्ग रेल यात्रियों में शामिल सच्चिदानंद चंडी प्रसाद और उमेश नंदन ने कहा कि आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस को प्लेटफार्म संख्या तीन पर लिया गया. परंतु लिफ्ट खराब रहने के कारण वहां तक जाना मुश्किल भरा था.
प्लेटफार्म संख्या चार पर लगा कूलर बंद
छठ पूजा के दौरान रेल यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने वाली रेलवे की घोषणा को जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर लगा हुआ वाटर कूलर चुनौती दे रहा है. इस वाटर कूलर से पानी नहीं निकलता है और ऐसी स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है. जिसको लेकर संबंधित विभाग उदासीन बना बैठा है. शनिवार को कई महिला रेल यात्रियों ने बताया कि यह वाटर कूलर दिखावे की सामग्री बनकर रह गई है. समीप के वॉटर टावर अपेक्षाकृत अधिक ऊंचा है. जहां बच्चे पानी नहीं पी सकते हैं. वाटर कूलर से बच्चे भी पानी ले लेते हैं परंतु इस और किसी का ध्यान नहीं गया है.भीड़ को लेकर खोले गए चार टिकट काउंटर
जमालपुर. पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन ने छठ पूजा को लेकर रेल यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए कई प्रकार की घोषणाएं की है. इसके अंतर्गत टिकट लेने के लिए जहां टिकट वेंडिंग मशीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं अनारक्षित टिकट काउंटर की संख्या भी जमालपुर में बढ़ा दी गयी है. इस सिलसिले में जहां जमालपुर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन दो अनारक्षित टिकट काउंटर खोले जाते थे. वहीं छठ पूजा के बाद वापसी करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए शनिवार से चार टिकट काउंटर खोल दिए गए हैं. अधिकृत जानकारी में बताया गया कि जब तक स्टेशन पर रेल यात्रियों की भीड़ की स्थिति बनी रहेगी, तब तक यहां टिकट काउंटर की संख्या बढ़ी हुई रहेगी. अलबत्ता आरक्षित टिकट काउंटर पर भीड़ की स्थिति कम देखी गई. उल्लेखनीय है कि मालदा रेल मंडल ने यात्रियों की सुरक्षित संरक्षित और आरामदायक यात्रा के लिए जमालपुर स्टेशन पर 40 सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखे हैं. जिससे कंट्रोल रूम से भी यात्रियों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है