लखीसराय के युवक की मुंगेर में हत्या, कुतलुपुर दियारा के ढाब में मिला शव

सूचना पर परिजन व मुफस्सिल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 7:48 PM

मृतक की पत्नी के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज, 7 नामजद

मुंगेर

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार कुतलुपुर दियारा क्षेत्र के ढाब से शुक्रवार को एक युवक का शव मिला. जिसकी पहचान लखीसराय जिले के मैदनीचौकी थाना क्षेत्र के खाबा चंद्रटोला निवासी 36 वर्षीय भूषण महतो के रूप में हुई. जिसकी अपराधियों ने हत्या कर शव को ढाब में फेंक दिया था. सूचना पर परिजन व मुफस्सिल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह कुतलुपुर दियारा में किसान खेती-बाड़ी करने पहुंचे. इसी दौरान दियारा क्षेत्र के एक ढाब में किसान व मजदूरों ने देखा कि एक युवक का शव उसमें पड़ा हुआ है. यह खबर जंगल की आग की तरह दियारा क्षेत्र में फैल गयी. दर्जनों की संख्या में किसान व खेत में काम करने वाले मजदूर वहां पहुंचे और नजदीक जाकर देखा तो उसकी पहचान भूषण महतो के रूप में किया. जिसकी सूचना किसानों ने उसके परिजनों व थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक के बड़े भाई अशोक महतो ने बताया कि भूषण महतो कुतलुपुर दियारा में गौतम महतो के खेत में उसका ही ट्रैक्टर चलाता था. रात में वह वहीं सोता था. गुरूवार की रात भूषण गांव भोज खाने आया था. भोज खाने के बाद वह कुतलुपुर चला गया. भोज खाने के बाद अपने तीन दोस्त क्रमश: अमीर महतो, भोंगला और एक अन्य दोस्त के लिए खाना लेकर कुतलुपुर आया गया था. शुक्रवार को पता चला कि उसका शव ढाब में पड़ा हुआ है. मृतक की पत्नी मिंती देवी ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाया है. जिसमें उसने 7 लोगों को नामजद किया है. पत्नी का आरोप है कि उनलोगों ने उसके पति की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को ढाब में फेंक दिया. ताकि हत्या का मामला डूबने की घटना बन जाय.

कहते हैं थानाध्यक्ष

मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि कुतलुपुर दियारा के ढाब से एक युवक का शव मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. मृतक की पत्नी मिन्ती देवी के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें 7 को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version