11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललन सिंह सबसे धनवान प्रत्याशी, चौथे नंबर पर राजद की कुमारी अनिता

राजद की प्रत्याशी कुमारी अनिता संपत्ति के मामले में चौथे नंबर पर है

मुंगेर. मुंगेर लोकसभा का मतदान 13 मई को होना है. जिसमें अब केवल 5 दिन शेष रह गया है. मुंगेर संसदीय क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशी इस बार मैदान में हैं. जिसमें जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सबसे धनवान प्रत्याशी हैं. जबकि राजद की प्रत्याशी कुमारी अनिता संपत्ति के मामले में चौथे नंबर पर है. हालांकि इस बार मैदान में खड़े किसी भी प्रत्याशी पर कोई आपराधिक मामला नहीं है.

ललन सिंह सबसे धनवान, चौथे नंबर पर कुमारी अनिता

मुंगेर लोक सभा चुनाव में इस बार जहां जदयू से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उम्मीदवार हैं. वहीं राजद से बाहुबली अशोक महतो की नवविवाहिता पत्नी कुमारी अनिता मैदान में हैं. कुल 12 प्रत्याशियों में 6 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं 12 उम्मीदवारों में ललन सिंह पैसों के मामले में सबसे धनवान हैं. उनके पास कैश, बैंक राशि और जमीन मिलाकर कुल 12.88 करोड़ की संपत्ति है. हालांकि ललन सिंह पर 18.87 लाख रुपये का सरकारी बकाया भी है. जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी नीतीश कुमार हैं. जिनके पास कुल 8.24 करोड़ की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर भी निर्दलीय प्रत्याशी एके सिंह अशोक हैं. जिनके पास कुल 2.20 करोड़ की संपत्ति है. जबकि राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता चौथे नंबर पर हैं. उनके पास कुल 1.54 करोड़ की संपत्ति है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष पांचवें नंबर हैं. जिनके पास कुल 1.31 करोड़ की संपत्ति है. जबकि शेष प्रत्याशियों में कम्यूनिष्ट पार्टी के रविंद्र मंडल के पास 2.69 लाख, हिंदुस्तान पिपुल्स पार्टी के कुलदीप यादव के पास 21 लाख, निर्दलीय प्रत्याशी आदित्य सिंह मधुकर के पास 59.62 लाख, निर्दलीय प्रत्याशी पंकज कुमार के पास 41.81 लाख, बासपा के कुमार नवनीत हिमांशु के पास 2.80 लाख, निर्दलीय प्रत्याशी प्रवाल कुमार के पास 19.40 लाख और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर प्रसाद बिंद के पास कुल 10.20 लाख की संपत्ति है.

किसी भी प्रत्याशी पर नहीं है कोई अपराधिक मामला

इस साल मुंगेर संसदीय चुनाव में मैदान में डटे कुल 12 प्रत्याशियों में किसी भी प्रत्याशी पर कोई अपराधिक मुकदमा नहीं है. जबकि इस बार चुनाव में मैट्रिक से लेकर एलएलबी तक शिक्षित उम्मीदवार मैदान में हैं. मुंगेर संसदीय चुनाव में जहां सबसे पढ़े-लिखे उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी एके सिंह अशोक हैं. जो एलएलबी पास हैं. जबकि सबसे कम पढ़े लिखे प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार आदित्य सिंह मधुकर हैं. जो केवल मैट्रिक पास हैं. वहीं एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह स्नातक पास है. जबकि राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता डिप्लोमा इन फॉर्मेसी हैं. इसके अतिरिक्त निर्दलीय प्रत्याशी शंकर प्रसाद बिंद, कुमार नवनीत हिमांशु तथा पंकज कुमार इंटर पास हैं. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी प्रियदर्शी पियूष क्रिमोनोलॉजी इन जस्टिस तक पढ़े हैं. हालांकि हिंदुस्तान पिपुल्स पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप यादव पीजी डिप्लोमा तथा कम्युनिष्ट पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र मंडल स्नातक पास हैं. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नीतीश कुमार बीएससी आईटी पास हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें