16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्घाटन के बावजूद ब्लाॅक है लालदरवाजा लिंक पथ

बेरिकेडिंग की सूचना लालदरवाजा मुख्य सड़क विभिन्न माघ्यमों से देनी चाहिए थी,

– पुल पर जाने वाले वाहन चालक खा रहे गच्छा

मुंगेर

मुंगेर पुल से यात्रा करने वाले जिस वाहन चालक का आवागमन सुगम बनाने के लिए गीताबाबू रोड के लिंक पथ का उद्घाटन मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त ने किया था. उसी लिंक पथ के ब्लॉक रहने से वाहन चालक गच्छा खा जा रहे है. जिसके कारण आज भी वाहन चालकों को तीन से चार किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय कर एनएच-333 बी पर चढ़ कर श्रीकृष्ण सेतु को पार करना पड़ना रहा है.

बताया जाता है कि शहरवासियों और बाहर से आने वाले वाहन चालकों की सुविधा के लिए नगर निगम की ओर से लालदरवाजा में गीताबाबू रोड से जोड़ कर 58 लाख की लागत से लिंक पथ बनाया गया. ताकि वाहन चालक को लंबा समय तय किये बिना ही पुल पर आने-जाने की सुविधा मिल सके. जिसका उद्घाटन मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने किया था. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त कुमार अभिषेक भी मौजूद थे. अधिकारियों ने कहा था कि अब वाहन चालकों को पुल पर जाने में लंबी दूरी की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी. विदित हो कि यह लिंक पथ काफी जर्जर हालत थे. जिसके कारण लोगों को काला पत्थर, नंदलालपुर अथवा बांक जीरो माइल से एनएच-333 बी पर चढ़ कर पुल को पार करना पड़ता था. जब यह लिंक पथ बन गया और उद्घाटन की जानकारी वाहन चालकों को हुई तो वाहन चालक इस मार्ग को सुगम यातायात समझ बैठे. लेकिन उद्घाटन के बावजूद इस पथ को बांस-बल्ला से बेरिकेट कर दिया गया. जिसके कारण वाहन चालक धोखा खा जा रहे है. गुरुवार को खगड़िया जा रहे अमित कुमार ने बताया कि उद्घाटन की खबर मिली तो वह चार चक्का वाहन से इसी मार्ग से पुल पर चढ़ने के लिए चल पड़े. लेकिन पथ को बांस-बल्ला से घेर दिया गया था. जिसके कारण लौट कर बांक मोड़ जीरो माइल से पुल पर जाना पड़ा. जब सड़क तैयार नहीं था तो उसका उद्घाटन नहीं होना चाहिए था. अगर उद्घाटन हो भी गया तो बेरिकेडिंग की सूचना लालदरवाजा मुख्य सड़क विभिन्न माघ्यमों से देनी चाहिए थी, ताकि लोग धोखा न खाते.

कहते हैं नगर आयुक्त

नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने बताया कि भारी मालवाहक वाहनों के आवागम पर इस लिंक पथ से नहीं हो इसके लिए वहां पर बेरिकेडिंग की जानी है. जिसके कारण वहां तत्काल अस्थाई बेरिकेडिंग की गयी है. शुक्रवार को बड़े वाहनों के परिचाल पर रोक को लेकर स्थायी बेरिकेडिंग लगा कर छोटे वाहनों के लिए लिंक पथ को खोल दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें