एनएच-333 बी को जोड़ने वाली लालदरवाजा लिंक पथ का किया गया लोकार्पण
32. एनएच-333 बी को जोड़ने वाली लालदरवाजा लिंक पथ का किया गया लोकार्पण
मुंगेर. एनएच-333 बी को शहर से जोड़ने वाली लालदरवाजा गीता बाबू मार्ग में नगर निगम की ओर से 58 लाख की लागत से बने पीसीपी लिंक पथ मंगलवार को जनता को सौंप दिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने इस पथ का उद्घाटन किया. मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, मेयर कुमकुम देवी, नगर आयुक्त कुमार अभिषेक मौजूद थे. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि शहरवासियों को तीन किलोमीटर घूम कर मुंगेर पुल को पार करना पड़ता था. इस लिंक पथ के बन जाने से शहरवासियों और स्थानीय लोगों को एनएच-333 बी पर चढ़ने और पुल पार कर बेगूसराय, खगड़िया व अन्य जिला जाने में कोई कठिनाई नहीं होगी. श्रीकृष्ण सेतु पर आने-जाने में लोगों को सुगम यातायात का लाभ मिलेगा. मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव सौरभ निधि, जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, प्रो. तारकेश्वर यादव, प्रभु दयाल सागर, नीरज यादव, हीरो यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिप्टी मेयर व स्थानीय वार्ड पार्षद को नहीं मिला आमंत्रण
मुंगेर : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-2 में गीताबाबू रोड लालदरवाजा में एनएच-333बी को जोड़ने के लिए लिंक पथ का उद्घाटन समारोह में डिप्टी मेयर मो. खालिद हुसैन एवं स्थानीय वार्ड पार्षद मीना देवी को आमंत्रण नहीं दिया गया. हालांकि डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षद का नाम उद्घाटन के लिए जो शिलापट लगाया गया है उस पर अंकित है. डिप्टी मेयर मो. खालिद हुसैन कहा कि उनको इस उद्घाटन कार्यक्रम की न तो जानकारी और न ही निगम प्रशासन नेआमंत्रण ही दिया था. जबकि स्थानीय वार्ड पार्षद मीना देवी ने बताया कि उनके वार्ड में ही यह सड़क बना और उद्घाटन कार्यक्रम हुआ. लेकिन एक राजनीतिक साजिश के तहत उनको निगम प्रशासन ने आमंत्रण तक नहीं दिया. निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार लोकतंत्र में सही नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है