16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएमएस कॉलेज के प्राचार्य के साथ भू-माफियाओं ने की बदसलूकी

कॉलेज आने-जाने का मुख्य रास्ता है.

– रोका कॉलेज के मुख्य मार्ग पर रहे समतलीकरण का कार्य

मुंगेर

पूरबसराय थाना क्षेत्र के हाजीसुभान स्थित जेएमएस कॉलेज के मुख्य गेट पर हो रहे समतलीकरण कार्य को जहां भू-माफियाओं ने गुरुवार को मजदूर के साथ मारपीट कर रोक लगा दिया. वहीं कॉलेज के प्राचार्य एवं कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए बदसलूकी की. सूचना पर डायल-112 की पुलिस टीम पहुंची और मामला को शांत कराया. बाद में कॉलेज परिसर में जाकर प्राचार्य और कॉलेज कर्मियों को सुरक्षा से बात की और सुरक्षा का आश्वासन दिया. जिसके बाद कॉलेज कर्मी सामान्य हुए.

बताया जाता है कि जेएमएस कॉलेज का मुख्य गेट मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में खुलता है. लेकिन कॉलेज के मुख्य द्वारा और मुख्य सड़क के बीच कुछ फीट की दूरी है. गुरुवार को कॉलेज प्रबंधन की और से मुख्य गेट के समीप गड्ढे नुमा रास्ते को समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा था. तभी बगल के ही दो लोग अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और उस रास्ते की जमीन को अपना बताते हुए मजदूर के साथ धक्का-मुक्की कर उसे भगा दिया और कुदाल को तोड़ दिया. जब कॉले के कर्मचारियों ने महाविद्यालयकी पूरी संपत्ति सरकार की है. यह प्रवेश द्वारा ही कॉलेज आने-जाने का मुख्य रास्ता है. जिस वह दोनों व्यक्ति के साथ ही उसके समर्थक आक्रोशित हो गये और प्राचार्य सहित सभी को गाली-गलौज करने लगे. उसके आक्रोश को देखते हुए सभी कर्मचारी कॉलेज परिसर में घूस गये. सूचना पर डॉयल-112 की पुलिस टीम पहुंची और भीड़ को शांत कराया. भीड़ में शामिल तीन-चार लोग कॉलेज के मुख्य मार्ग वाली जमीन को खुद का बता रहे थे. भीड़ को शांत करा कर पुलिस कॉलेज जाकर प्राचार्य और कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली और लिखित आवेदन पूरबसराय थाना में देने को कहा.

कहते हैं प्राचार्य

जेएमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्यदेव राय ने बताया कि छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए मुख्य द्वार के समीप जमीन को समतल करने का काम हो रहा था. लेकिन पड़ोस के ही दो व्यक्ति ने जमीन पर अपना दावा करते हुए काम को रोक दिया. हमलोगों के साथ ही बदसलूकी की. जबकि महाविद्यालय के केबाला संबंधी कागजात में महाविद्यालय की चौहद्दी में दक्षिण की ओर महाविद्यालय परिसर के बाद सड़क अंकित है. यह रास्ता ही कॉलेज आने-जाने का एक मात्र रास्ता है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से थाना में फोन आया था. तत्काल गश्ती पुलिस टीम को वहां भेजा गया. कुछ ही देर में हम भी वहां पहुंचे. मामला को शांत करा दिया गया. अब तक दोनों पक्ष से किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें