11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger news : भू-माफिया सरकारी जमीन का कर रहा था अतिक्रमण, सीओ ने लगायी रोक

भू-माफिया अपने दबंगई के बल पर जमीन की घेराबंदी करने में लगे है. भू माफिया रैयती जमीन के बाद अब सरकारी जमीन पर भी अपना फन फैलाने लगे हैं

धरहरा. भू-माफिया अपने दबंगई के बल पर जमीन की घेराबंदी करने में लगे है. भू माफिया रैयती जमीन के बाद अब सरकारी जमीन पर भी अपना फन फैलाने लगे हैं. खुलेआम इटवा में सरकारी जमीन का अतिक्रमण के लिए घेराबंदी की जा रही थी. जिस पर तत्काल सीओ ने रोक लगा दिया है. भू- माफिया की करतूत इटवा में देखने को मिल रहा है. जहां आम गैरमजुरूआ जमीन को भू-माफिया द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. हालांकि इस संबंध में सुबोध मिश्रा, वेदान्त मिश्रा, नंदकिशोर झा, पंकज कुमार मिश्रा, कैलाश मिश्रा , पंकज सिंह , सुरेन्द्र मंडल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सीओ एवं धरहरा थाना में आवेदन देकर सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की है. ग्रामीणो के अनुसार ईटवा मौजा के खाता नंबर 145 के अंतर्गत खसरा 568 में 28 डीसमल रकवा है. जो गैरमजरूआ आम जमीन है. जिसपर रामलाल सिंह वगैरह का दखल कब्जा दर्शाया गया है. ग्रामीणो के अनुसार संबंधित दखलदार के वंशज संबंधित जमीन को सरकारी उपयोग के लिए रखे हुए हैं. जिसपर भू-माफिया द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद धरहरा थाना पुलिस स्थल पर पहुंची थी तथा संबंधित अतिक्रमणकारियों को कार्य पर रोक लगाने का आदेश दिया था. किंतु पुलिस के जाते ही पुण: भू-माफिया रात के अंधेरे में काम करना शुरू कर दिया. वहीं गुरुवार की सुबह कार्य होता देख ग्रामीणों ने जब विरोध किया तो संबंधित अतिक्रमणकारी लोग हाथापाई पर उतर गए. सीओ द्वारा राजस्वकर्मी को स्थल निरीक्षण के लिए भेजा गया. सीओ के निर्देश पर सरकारी अमीन के अनुसार अतिक्रमणकारी लगभग 20 फीट चौड़ा तथा 20 से 25 फीट लंबी दूरी तक सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने के लिए चारदीवारी का कार्य कर रहे है. जिसपर तत्काल रोक लगा दिया गया है.

कहते है सीओ

सीओ बीरेंद्र कुमार ने कहा कि ईटवा के ग्रामीणों द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण किए जाने को लेकर आवेदन मिला. इस पर अमीन व राजस्व कर्मचारी के जांचोपरांत कार्य पर रोक लगा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें