22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला मुख्यालय के आसपास ही हो विश्वविद्यालय के लिये जमीन का अधिग्रहण : अभाविप

नक्सल प्रभावित होने के कारण वह सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही नहीं है.

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए जमीन का चयन जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर हवेली खड़गपुर अंचल में किया गया है. जहां आने-जाने में विद्यार्थियों को परेशानियों का समाना करना होगा. ऐसे में जिला प्रशासन मुंगेर विश्वविद्यालय के लिये जमीन का अधिग्रहण जिला मुख्यालय के आसपास की करे, ताकि विद्यार्थियों को आने-जाने में परेशानी न हो. ये बातें शुक्रवार को शिवनंदन पैलेस स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान संगठन मंत्री दिनेश कुमार तथा सेवार्थ विद्यार्थी दक्षिण बिहार प्रांत संयोजक सन्नी कुमारी ने संयुक्त रूप से कही. उन्होंने कहा कि हवेली खड़गपुर अंचल के बिरजपुर मौजा में विश्वविद्यालय के लिये 20 एकड़ जमीन चयन करने का विरोध अभाविप द्वारा आरंभ से किया जा रहा है, क्योंकि वहां न तो समुचित आवागमन की सुविधा है और नक्सल प्रभावित होने के कारण वह सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही नहीं है. उन्होंने कहा जिला प्रशासन जिला मुख्यालय में ही विश्वविद्यालय के जमीन का चयन करें, अन्यथा विद्यार्थी परिषद द्वारा चरणाबद्ध आंदोलन किया जायेगा. जिसकी तैयारी भी कर ली गयी है. विश्वविद्यालय की जमीन के लिये अभाविप द्वारा लगातार विद्यार्थियों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. जबकि जल्द ही इसके लिये सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर हैस टैट कैंपेन चलाया जायेगा. साथ ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री को भी इसे लेकर ज्ञापन भेजा जायेगा. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार, आरडी एंड डीजे कॉलेज उपाध्यक्ष जिया कुमारी, ब्यूटी राय, कन्हैया कुमार, अंकित कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें