Loading election data...

भारी मात्रा में लकड़ी व आरा मशीन जब्त

अवैध रूप से संचालित आरा मिल पर वन विभाग ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 11:11 PM

हवेली खड़गपुर. वन विभाग, हवेली खड़गपुर रेंज की टीम ने गुरुवार को नगर परिषद क्षेत्र के नंदलाल बसु चौक के समीप मनी नदी की ओर अवैध रूप से चल रहे आरा मिल में कार्रवाई की. वन विभाग की टीम ने आरा मशीन व लकड़ी को जब्त कर आरा मिल को सील कर दिया. खड़गपुर एसडीओ राजीव रोशन, बीपीआरओ मनोज कुमार एवं खड़गपुर थाना पुलिस की उपस्थिति में वन विभाग की टीम ने घंटों छापेमारी कर आरा मशीन को उखाड़ दिया और मिल को सील कर दिया. आरा मिल से जब्त मशीन को वन विभाग कार्यालय में रखवा दिया गया. इस संबंध में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रॉबिन आनंद ने बताया कि वन प्रमंडल पदाधिकारी मुंगेर अंबरीश कुमार ने निर्देश पर ब्रह्मदेव वर्मा के आवासीय परिसर में अवैध रूप से संचालित आरा मिल पर कार्रवाई की गयी. इस दौरान पता चला कि आरा मिल बिना लाइसेंस के ही चल रही है. इसके बाद आरा मिल में लगी मशीन को उखाड़ कर जब्त किया गया. इसके साथ ही भारी मात्रा में लकड़ी के चकोर को भी बरामद किया गया. जबकि 24 ईंच का बैंड शॉ ट्रॉली, हाथ मशीन, जनरेटर सहित भारी मात्रा में महुआ चकोर तथा महुआ चीराव सहित अन्य जंगली चकोर बरामद किये गये. छापेमारी के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि यहां अवैध रूप से जंगल की लकड़ियों का भी चीराव होता है, जो भारतीय वन अधिनियम एवं बिहार आरा मिल विनियम अधिनियम का घोर उल्लंघन है. इस कार्रवाई में खड़गपुर थाना के एसआइ अखिलेश कुमार, वनपाल चितरंजन कुमार, रवि कुमार तथा वन विभाग के कर्मी तथा पुलिस जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version