– अबतक मात्र 75 विद्यार्थियों ने किया आवेदन मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 6 मार्च को होना प्रस्तावित है. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिये आवेदन की प्रक्रिया एक फरवरी से ही आरंभ की गयी है. जिसमें विद्यार्थियों को आवेदन के लिये 12 फरवरी तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो जायेगी. इधर दीक्षांत समारोह को लेकर अबतक मात्र 75 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है. ऐसे में अब एमयू प्रशासन आवेदन के लिये तिथि को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि दीक्षांत समारोह को लेकर एमयू द्वारा 1 से 12 फरवरी के बीच आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. जिसमें स्नातक के सत्र 2021-24, पीजी के सत्र 2021-23, सत्र 2022-24, बीएड के सत्र 2022-24, बीसीए के सत्र 2020-23, सत्र 2021-24, बीबीए के सत्र 2020-23, सत्र 2021-24 तथा बायोटेक के सत्र 2020-23 तथा सत्र 2021-24 के वैसे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. जो अपने सत्र से उत्तीर्ण हो चुके हैं. वहीं आवेदन के लिये विश्वविद्यालय द्वारा कुल 2,500 रूपये का शुल्क रखा गया है. इधर दीक्षांत समारोह के लिये अबतक मात्र 75 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह को लेकर आवेदन की तिथि कुलपति के निर्देशानुसार ही बढ़ायी जायेगी. जिसके लिये कुलपति से स्वीकृति मिलने के बाद सूचना जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है