19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलएलबी परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि समाप्त

विद्यार्थियों को 27 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया था

मुंगेर . एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-6 के लिये 18 नवंबर से परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा था. जिसमें विद्यार्थियों को 27 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो गयी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 और 6 के विद्यार्थी 25 से 27 नवंबर के बीच 100 रूपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया था. जिसमें अंतिम तिथि तक कुल कुल 466 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. जिसमें एलएलबी सेमेस्टर-2 में 168, सेमेस्टर-4 में 145 तथा एलएलबी सेमेस्टर-6 में अबतक कुल 153 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. वहीं अब 5 दिसंबर से तीनों सत्रों की परीक्षा ली जायेगी.

—————————————————————-

लॉ व पर्यावरण पर विशेष कक्षा आज

मुंगेर . एमयू के एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में विद्यार्थियों को उनका पूरा सत्र रोचक बनाने के लिये लगातार विशेषज्ञों के साथ विशेष कक्षाएं आयोजित की जा रही है. जिसे लेकर गुरूवार को कॉलेज में लॉ एंड पर्यावरण विषय पर विशेष कक्षा आयोजित होगी. जिसमें एमयू के परीक्षा नियंत्रक सह गणित के विशेषज्ञ प्रो. अमर कुमार वक्ता के रूप में होंगे. कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 20 नवंबर को विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय द्वारा लॉ एंड लिट्रेचर विषय पर विशेष कक्षा ली गयी थी. वहीं गुरूचवार को लॉ एंड पर्यावरण पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार कक्षा लेंगे. जबकि इससे पहले एमयू के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी आदि भी विशेष कक्षा ले चुके हैं.

——————————————————————-

5 दिसंबर से होगी एलएलबी की परीक्षाएं

मुंगेर . एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-6 की परीक्षा 5 दिसंबर से ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 तथा 6 की परीक्षा 5 से 14 दिसंबर तक प्रतिदिन दो पालियों में होगी. परीक्षा के लिये जेआरएस कॉलेज, जमालपुर को केंद्र बनाया गया है. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 12 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1 बजे से 4 बजे तक ली जायेगी. जिसके लिये सभी सूचनाएं विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर डाल दी गयी है. जबकि जल्द ही उक्त सत्र के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. जिसकी सूचना भी विद्यार्थियों को दे दी जायेगी.

——————————————————————-

16,225 विद्यार्थियों ने अबतक भरा परीक्षा फॉर्म

मुंगेर . एमयू द्वारा अपने सीबीसीएस के सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 का परीक्षा फॉर्म 21 नवंबर से भराया जा रहा है. जिसमें बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर 28 नवंबर तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि गुरूवार को समाप्त हो जायेगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के विद्यार्थियों को बिना विलंब शुल्क के 21 से 28 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया है. जबकि 29 और 30 नवंबर को 100 रूपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा. वहीं परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा. इधर उक्त सत्र में नियमित तथा बैकलॉग के अबतक कुल 16,225 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. इसमें जहां नियमित के कुल 15,791 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. वहीं बैकलॉग के कुल 834 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा. जिसमें नियमित सत्र के कला संकाय में 13,359, विज्ञान संकाय में 2,319 तथा वाणिज्य संकाय में 113 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. जबकि बैकलॉग के कला संकाय में कुल 725, विज्ञान संकाय में 102 तथा वाणिज्य संकाय में 7 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है.

——————————————————————–

डीजे कॉलेज में आज से होगी पीजी सेमेस्टर-3 की आंतरिक परीक्षा

मुंगेर . आरडी एंड डीजे कॉलेज में संचालित पीजी विभाग तथा पीजी सेंटर के सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 की आंतरिक परीक्षा गुरूवार से ली जायेगी. जिसके लिये कॉलेज द्वारा पूर्व में ही सूचना जारी कर दी गयी है. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ सूरज कोनार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-3 की आंतरिक परीक्षा 28 और 29 नवंबर को कॉलेज में ली जायेगी. जिसके लिये परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को अपना आईडी कार्ड व पंजीयन प्रपत्र लेकर आना अनिवार्य होगा, अन्यथा परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें