स्नातक सेमेस्टर 1 में ऑन-द-स्पॉट नामांकन की अंतिम तिथि आज, तिथि बढ़ने की संभावना

नामांकन की अंतिम तिथि आज

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:37 PM

शनिवार तक दस्तावेज सत्यापित कराने वाले विद्यार्थियों के लिए अगले 48 घंटों तक पेमेंट को लेकर खुला रहेगा पोर्टल प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिए अपने कॉलेजों में विषयवार रिक्त सीटों पर ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से आरंभ कर दी गयी है. जिसमें विद्यार्थियों को पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर नामांकन के लिए शनिवार तक का समय दिया गया है. वहीं कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराने वाले विद्यार्थियों द्वारा नामांकन शुल्क भुगतान के लिए 48 घंटों तक पोर्टल खुला रहेगा. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 25,088 विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं. एमयू के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-1 के लिए ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया के तहत विद्यार्थियों को 29 जून शनिवार तक का समय दिया गया है. हालांकि तिथि विस्तारित करने पर शनिवार को विचार किया जायेगा. जिसकी सूचना विद्यार्थियों को दे दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान वैसे विद्यार्थी, जो शनिवार को अपना दस्तावेज सत्यापित कराते हैं. वैसे विद्यार्थियों को नामांकन शुल्क भुगतान के लिए 48 घंटों तक पोर्टल खुला रहेगा. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 25,088 विद्यार्थी नामांकन करा चुके हैं. जिसमें कला संकाय में 20,998, विज्ञान संकाय में 3,785 तथा वाणिज्य संकाय में 305 विद्यार्थियों ने अबतक नामांकन लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version