18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन की अंतिम तिथि कल

एमयू द्वारा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर दोबारा 8 अगस्त से ऑन-द-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है.

मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर दोबारा 8 अगस्त से ऑन-द-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा 8 से 10 अगस्त तक का समय दिया गया है. इसमें पूर्व में आवेदन कर चुके विद्यार्थी, कॉलेजों में रिक्त सीटों के आधार पर सीट बुक कर नामांकन ले सकते हैं, जबकि इस दौरान पूर्व में आवेदन करने से वंचित विद्यार्थी भी नये आवेदन करते हुये कॉलेजों में रिक्त सीटों के आधार पर सीट बुक कर नामांकन ले सकते हैं. जबकि पूर्व के वैसे विद्यार्थी, जिनके द्वारा नामांकन के बाद जीरो पेमेंट पर सबमिट नहीं किया गया था, वैसे विद्यार्थी रिक्त सीटों के आधार पर दोबारा सीट बुक कर जीरो पेमेंट को सबमिट करते हुये नामांकन ले सकते हैं. वहीं नामांकन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा. इधर, उक्त सत्र में अबतक कुल 41,167 विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं. जिसमें कला संकाय में 35,204, विज्ञान संकाय में 5,471 तथा वाणिज्य संकाय में 492 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है.

एलएलबी सेमेस्टर-में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 20 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू किया था. जिसमें उक्त शैक्षणिक सत्र में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थियों को 8 अगस्त तक आनलाइन आवेदन करने का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है. वहीं उक्त सत्र में कुल 526 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेधा सूची तैयार कर नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.

पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिये अबतक कुल 606 आवेदन

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने 20 पीजी विभाग तथा 6 पीजी सेंटर में सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 8 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. एमयू के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय के 20 पीजी विभाग सहित आरडी एंड डीजे कॉलेज, कोशी कॉलेज, खगड़िया, केएसएस कॉलेज, लखीसराय, आरडी कॉलेज, शेखपुरा, एसकेआर कॉलेज, बरबीधा तथा केकेएम कॉलेज, जमुई पीजी सेंटर में सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर में नामांकन को लेकर 8 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. जिसमें विद्यार्थियों को 18 अगस्त का समय दिया गया है. इस दौरान एमयू के पीजी विभाग व पीजी सेंटर में नामांकन को इच्छुक विश्वविद्यालय के यूएमआइएस पोर्टल पर 700 रुपये का आवेदन शुल्क जमा कर नामांकन के लिये आवेदन कर सकते हैं. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 606 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें कला संकाय में 496, विज्ञान संकाय में 92 तथा वाणिज्य संकाय में 18 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें