मुंगेर. एमयू 6 मार्च को प्रस्तावित अपने दूसरे दीक्षांत समारोह के लिए एक फरवरी से ही आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर चुका है. जिसमें स्नातक, पीजी व वोकेशनल के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को आवेदन के लिये 12 फरवरी तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो जायेगी. वहीं अबतक दीक्षांत समारोह को लेकर 135 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि आवेदन की कम संख्या को देखते हुए कुलपति के निर्देशानुसार आवेदन की तिथि को विस्तारित किया जायेगा. जिसकी सूचना विद्यार्थियों को दे दी जायेगी.
आज एमयू व कॉलेजों में रहेगा अवकाश
मुंगेर. एमयू के कार्यालय व कॉलेज बुधवार को संत रविदास जयंती अवकाश को लेकर बंद रहेंगे. जिसके बाद गुरूवार 13 फरवरी से विश्वविद्यालय व कॉलेज खुलेंगे. बता दें कि राजभवन से 2025 के लिए स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार बुधवार को संत रविदास जयंती को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेजों में अवकाश रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है