स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज
एमयू द्वारा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 अगस्त से आरंभ की गयी है
मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 अगस्त से आरंभ की गयी है. इसमें विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिये 31 अगस्त तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो जायेगी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि सीबीसीएस के तहत स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिये 27 से 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संचालित की जा रही है. जिसमें संबंधित सत्र के विद्यार्थियों के लिये अपने-अपने कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. वहीं उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये हैं, वैसे विद्यार्थी शनिवार तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 38,555 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें कला संकाय में 33,071, विज्ञान संकाय में 5,094 तथा वाणिज्य संकाय में 390 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन की अंतिम तिथि आज
मुंगेर. एमयू द्वारा अपने 20 पीजी विभाग व 6 पीजी सेंटर में सत्र 2024-28 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर पहली मैरिट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया 27 अगस्त से आरंभ कर दी गयी है. जिसमें चयनित कुल 3,242 विद्यार्थियों को नामांकन के लिये 31 अगस्त तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हाे जायेगी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-1 के लिये पहली मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया 31 अगस्त तक संचालित की जा रही है. मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को नामांकन के पूर्व अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर में दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. जबकि लिस्ट में चयनित एससी-एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं तथा सभी वर्ग की छात्राओं के लिये दस्तावेज सत्यापन के पश्चात शून्य भुगतान पर क्लिक कर रसीद डाउनलोड करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनका नामांकन रद्द समझा जायेगा. इधर उक्त सत्र में पहले मैरिट लिस्ट में चयनित कुल 3,242 विद्यार्थियों में अबतक कुल 893 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. जिसमें कला संकाय में 674, विज्ञान संकाय में 140 तथा वाणिज्य संकाय में 59 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है.
पीएचडी में परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त
मुंगेर. एमयू द्वारा अपने पीएचडी 2023 के रिसर्च मैथोलॉजी कोर्स के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 21 अगस्त से भराया जा रहा है. जिसमें बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर 28 अगस्त तक का समय दिया गया था. जबकि 29 से 30 अगस्त के बीच 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि शुक्रवार को समाप्त हो गयी. पीएचडी के रिसर्च मैथोलॉजी कोर्स वर्क की परीक्षा सितंबर माह के आरंभ में ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है