मुंगेर. एमयू ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिए 21 से 23 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन का समय दिया है. जिसकी अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो जायेगी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि 23 जनवरी तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन का समय दिया गया है. विलंब शुल्क के साथ 300 रुपये का ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा. वहीं रजिस्ट्रेशन के पूर्व विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज में दस्तावेज का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.
विलंब शुल्क के साथ भराया आज तक भरें परीक्षा फॉर्म
मुंगेर. एमयू अपने सत्र 2020-24 बी-फॉर्म सेमेस्टर-7 सहित सेमेस्टर-1, 3 व 5 बैकलॉग के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 17 जनवरी से भरा रहा है. जिसमें विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने के लिये 22 और 23 जनवरी तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो जायेगी. वहीं गुरुवार तक वैसे विद्यार्थी, जो अबतक किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये हैं. वैसे विद्यार्थी 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा.
कल एमयू व कॉलेज रहेंगे बंद
मुंगेर. एमयू मुख्यालय के कार्यालय व कॉलेज शुक्रवार को कर्पूरी ठाकुर जयंती अवकाश को लेकर बंद रहेगें. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर जयंती को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे. जिसके बाद 25 जनवरी को विश्वविद्यालय व कॉलेज खुलेंगे. हलांकि इसके बाद 26 जनवरी विश्वविद्यालय व कॉलेजों में गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा.
कुलपति को सौंपा ज्ञापन
मुंगेर. ग्राम स्वराज संघ बलहा मानसी के अध्यक्ष संतोष कुमार ने मंगलवार को कुलपति प्रो संजय कुमार से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने कुलपति से मुंगेर विश्वविद्यालय का नामकरण दानवीर कर्ण विश्वविद्यालय किये जाने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का नामकरण दानवीर कर्ण के नाम से किए जाने को लेकर उन्होंने राजभवन व शिक्षा विभाग तथा मुख्यमंत्री सचिवालय से भी पत्राचार किया था. जिसे राजभवन, मुख्यमंत्री सचिवालय तथा शिक्षा विभाग ने आवश्यक कार्यवाही के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय को भेज दिया था, इसके बावजूद अब तक विश्वविद्यालय ने इस मामले में कोई निर्णय नहीं लिया तथा न ही उन्हें इस संबंध में कोई सूचना दी. ऐसे में शीघ्र ही विश्वविद्यालय को इस विषय पर सिंडिकेट व सीनेट की बैठक में प्रस्ताव पारित करना चाहिए, ताकि दानवीर कर्ण के नाम पर विश्वविद्यालय का नामकरण किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है