11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलएलबी परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज

विद्यार्थियों को 27 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया है.

मुंगेर – एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-6 के लिये 18 नवंबर से परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा है. जिसमें विद्यार्थियों को 27 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो जायेगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 और 6 के विद्यार्थी 25 से 27 नवंबर के बीच 100 रूपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वहीं परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा. इधर तीनों सत्रों में अबतक कुल 466 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. जिसमें एलएलबी सेमेस्टर-2 में 168, सेमेस्टर-4 में 145 तथा एलएलबी सेमेस्टर-6 में अबतक कुल 153 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है.

—————————————————————-

कल होगी एलएलबी की विशेष कक्षा

मुंगेर – एमयू के एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में विद्यार्थियों को उनका पूरा सत्र रोचक बनाने के लिये लगातार विशेषज्ञों के साथ विशेष कक्षाएं आयोजित की जा रही है. जिसे लेकर अब 28 नवंबर को कॉलेज में लॉ एंड पर्यावरण विषय पर विशेष कक्षा आयोजित होगी. जिसमें एमयू के परीक्षा नियंत्रक सह गणित के विशेषज्ञ प्रो. अमर कुमार वक्ता के रूप में होंगे. कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 20 नवंबर को विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय द्वारा लॉ एंड लिट्रेचर विषय पर विशेष कक्षा ली गयी थी. वहीं 28 नवंबर को लॉ एंड पर्यावरण पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार कक्षा लेंगे. जबकि इससे पहले एमयू के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी आदि भी विशेष कक्षा ले चुके हैं.

——————————————————————-

स्नातक सेमेस्टर-2 के रिजल्ट का टेबुलेशन जारी

मुंगेर – एमयू के परीक्षा विभाग द्वारा अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 का रिजल्ट जारी करने को लेकर टेबुलेशन किया जा रहा है. जिसे इस सप्ताह पूरा कर लिया जायेगा. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र का रिजल्ट जारी किया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-2 के उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का टेबुलेशन किया जा रहा है. जिसे पूरा कर जल्द ही रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. जिसकी सूचना भी विद्यार्थियों के लिये जारी कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें