प्रतिनिधि, मुंगेर. कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार की रात गांधी चौक के समीप से एक ग्लैमर मोटर साइकिल बरामद किया. हालांकि रात में ही मोटर साइकिल मालिक कोतवाली थाना पहुंच गया. कागजात जांच के बाद मोटर साइकिल उसे सुपुर्द कर दिया गया. बताया जाता है कि गुरुवार की रात जब बाजार बंद हो गयी तो एक मोटर साइकिल गांधी चौक के समीप एक दुकान के पास खड़ी देखी गयी. जिसे कोई लेने नहीं आया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मोटर साइकिल को लेकर थाना चली गयी. कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि रात में एक व्यक्ति आया. जो धरहरा का रहने वाला था. उसने बताया कि उसका दोस्त मोटर साइकिल लेकर बाजार करने आया था. मोटर साइकिल खड़ा कर वह बाजार में खरीदारी में व्यस्त हो गया. उसको पता ही नहीं चला कि वह मोटर साइकिल कहां लगाया था. थाना को भी मौखिक सूचना उसने दी थी. उसको लगा कि मोटर साइकिल चोरी हो गया है. वाहन मालिक द्वारा मोटर साइकिल का कागजात उपलब्ध कराया गया. जिसकी जांच की गयी. सही पाये जाने के बाद मोटर साइकिल को वाहन मालिक को सौंप दिया गया.
24. देर रात पुलिस ने गांधी चौक से लावारिस अवस्था में मोटर साइकिल किया बरामद, कागजात दिखाने के बाद मोटर साइकिल वाहन मालिक को पुलिस ने किया सुपुर्द
Late night police recovered abandoned motorcycle from Gandhi Chowk
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement