पौधा लगाकर कुलपति ने किया एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ

वृक्ष को हम लगायें, उसकी सेवा अपनी मां की तरह करें,

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 6:08 PM

मुंगेर. पर्यावरण संरक्षण को लेकर मंगलवार को मुंगेर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. श्यामा राय ने विश्वविद्यालय के समक्ष पौधारोपण कर प्रधानमंत्री के अह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान एनएसएस ईकाई के बैनर तले एमयू के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय, एफओ डॉ रंजन कुमार, एनएसएस कॉडिनेटर डॉ रोहित कुमार, कुलपति के ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी ने भी पौधरोपण किया. कुलपति ने पृथ्वी पर बेहतर जीवन सुनिश्चित करने में पौधरोपण के महत्त्व को रेखांकित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी के दायित्व का भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपण ही एकमात्र उपाय है. जिसे केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि अपने एक लक्ष्य के रूप में प्रत्येक व्यक्ति को लेना चाहिये. कुलसचिव ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान का उदेश्य ही यह है कि जिस भी वृक्ष को हम लगायें, उसकी सेवा अपनी मां की तरह करें, क्योंकि धरती हमारी मां है और इसकी रक्षा के लिये पेड़ का होना अत्यंत आवश्यक है. डीएसडब्लू ने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से परेशान है. यदि इस समय हम अपने आने वाली पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण देने के लिये कृत संकल्पित नहीं होते हैं तो इसका खामियाजा हमारे आने वाली पीढ़ी को उठाना होगा. इसलिये जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ लगाने और उसकी रक्षा करने का संकल्प ले. मौके पर एनएसएस ऑफिस सहायक सुमंत राय, कर्मी सौरव सांडिल्य, परीक्षा विभाग के कर्मी अवधेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे. इधर आरडी एंड डीजे कॉलेज एनएसएस इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की. जिसमें कॉलेज के अधिकारियों व छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर में चिन्हित स्थलों पर पौधे लगाये गये. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. विद्या चौधरी ने पौधा लगाकर किया. जहां प्रो. संतोष कुमार, डॉ. कृपाशंकर पांडेय, डॉ. विश्वजीत विद्द्यालंकर, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. अवनीश चंद्र पांडेय, डॉ राकेश शर्मा, सहित महाविद्यालय के कर्मचारियों एवं विद्यार्थी प्रज्ञा, अंजलि, आयुसी आदि ने पौधे लगाये. कार्यक्रम का संयोजन एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ. रवीश कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version