उत्पाद थाना के निजी चालक की मौत पर धरहरा थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज, एक नामजद

दशरथी गांव में शराब माफिया द्वारा उत्पाद थाना मुंगेर के निजी वाहन चालक राकेश चौधरी को कुएं में धकेल कर हत्या करने के मामले में धरहरा थाना में प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 10:12 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर.धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथी गांव में शराब माफिया द्वारा उत्पाद थाना मुंगेर के निजी वाहन चालक राकेश चौधरी को कुएं में धकेल कर हत्या करने के मामले में धरहरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें एक शराब माफिया को नामजद किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर धरहरा थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है कि उत्पाद थाना के निजी वाहन चालक राकेश चौधरी की मौत को लेकर उत्पाद थानाध्यक्ष पल्लवी कुमारी के आवेदन पर धरहरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें राजीव कुमार नामक व्यक्ति को नामजद किया गया. उन्होंने अपने दर्ज प्राथमिकी में शराब माफिया राजीव कुमार व अन्य के द्वारा उत्पाद टीम पर हमला कर एक शराब धंधेबाज को जबरन छुड़ाने का आरोप लगाया है. वहीं निजी चालक राकेश चौधरी को कुएं में धक्का देकर गिरा कर हत्या करने का आरोप लगाया है. धरहरा थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद थानाध्यक्ष के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें एक को नामजद किया गया. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मृतक चालक के परिजनों का नहीं थम रहा आंसू. बुधवार को मृतक चालक राकेश चौधरी के शव का लालदरवाजा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इधर, घर में मौत को लेकर पूरी तरह मातम पसरा हुआ है. सभी लोग अलग-अलग बैठ कर सिर्फ रोये जा रहे है. पत्नी और मां के आंखों से तो आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सहायक आयुक्त मद्य निषेद्य विकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद थाना के सभी कर्मियों द्वारा आपसी सहयोग से राशि इकट्ठा कर मृतक के परिजन को अंतिम संस्कार और श्राद्धकर्म को लेकर आर्थिक सहायता प्रदान किया गया. चूंकि मृतक एससी-एसटी जाति का है. ऐसे में उत्पाद निरीक्षक द्वारा धरहरा थाना में दर्ज एफआईआर को एससीएसटी थाना में हस्तांतरित कराने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि मृतक के परिजन को एससी एसटी अधिनियम का मिलने वाला लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version