बिट्टू मैक्सी को हराकर एलसीसी की टीम फाइनल में किया प्रवेश
इटहरी प्रीमियर लीग सीजन-1 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को लायंस क्रिकेट क्लब पहाड़पुर बनाम बिट्टू मैक्सी बरियारपुर के बीच खेला गया.
बरियारपुर. इटहरी प्रीमियर लीग सीजन-1 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को लायंस क्रिकेट क्लब पहाड़पुर बनाम बिट्टू मैक्सी बरियारपुर के बीच खेला गया. जिसमें पहाड़पुर की टीम ने बिट्टू मैक्सी की टीम को छह विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस प्रकार 30 जून को लायंस क्लब पहाड़पुर बनाम ईटहरी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. बिट्टू मैक्सी टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 11.4 ओवर में 98 रनों पर ऑलआउट हो गई. जबकि बल्लेबाजी में सूरज ने तीन छक्के की मदद से 20 रन और अमित ने दो छक्के चौकों की मदद से 16 रन बनाएं. वहीं पहाड़पुर की तरफ से गेंदबाजी में रासबिहारी ने तीन ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट और विकास पटेल ने तीन ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पहाड़पुर की टीम ने 8.4 ओवर में ही आवश्यक रन बना लिए. जिसमें बिहारी ने सात छक्के एक चौकों की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि बादल ने चार छक्के और एक चौक की मदद से 30 रन बनाए. बरियारपुर के गेंदबाज अमित ने दो विकेट और गुड्डू ने एक विकेट झटके. इस प्रकार पहाड़पुर की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया. पहाड़पुर के खिलाड़ी रासबिहारी को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुबोध सिंह द्वारा प्रदान किया गया. अंपायर की भूमिका में अमन और गुलशन थे. जबकि मैच का आंखों देखा हाल मोहन सुना रहे थे. स्कोरिंग प्रिंस कर रहे थे. मौके पर मैच रेफरी विकेश कुमार, कमेटी सदस्य रोहित, संतोष, श्याम, अंकुर और राजू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है