लड़की से छेड़खानी से मना करने पर मनचलों ने हमला कर संवेदक को किया घायल

मुंगेर . लड़की के साथ छेड़खानी करने से मना करने पर शुक्रवार को मनचलों ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार निवासी संवेदक संतोष कुमार सिंह पर तलवार से

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:41 PM

मुंगेर . लड़की के साथ छेड़खानी करने से मना करने पर शुक्रवार को मनचलों ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार निवासी संवेदक संतोष कुमार सिंह पर तलवार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह मोटर साइकिल सवार दो युवक संतोष सिंह के बेलन बाजार स्थित घर के सामने ही एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहा था. इस दौरान एक लड़के ने लड़की को तमाचा भी मारा. जिसका संतोष सिंह ने विरोध किया और उन लड़कों को एक-दो तमाचा लगा कर भगा दिया. लड़कों ने देख लेने की धमकी दी. लड़की भी अपने घर चली गयी. दोपहर में संतोष सिंह अपने घर में था. तभी किसी ने आवाज दिया. उसने समझा कि उसका मजदूर लोग आया होगा. जैसे ही वह घर से बाहर निकला कि एक लड़के ने तलवार उस पर चला दिया. जिसे उसने दाहिने हाथ में पकड़ लिया. जिसमें उसके दाहिने हाथ की हथेली जख्मी हो गया. फिर दूसरे मनचले ने उस पर हमला किया. जिसे उसने बाये हाथ से रोका. जिसमें उसका बायी हथेली भी जख्मी हो गया. हल्ला करने पर जब तक परिजन घर से निकले और ग्रामीण वहां पहुंचे तक तब सभी लड़के तीन मोटर साइकिल पर सवार होकर फरार हो गया. घायल संतोष सिंह ने बताया कि वह एक युवक को पहचानाता है जो चुआबाग निवासी स्व. निरंजन बिंद का पुत्र दीपक कुमार बिंद है. कासिम बाजार थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. आवेदन आने पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version