मुंगेर. वामपंथी दल के नेताओं ने सोमवार को किला परिसर स्थित भाकपा कार्यालय से पुतला दहन जुलूस निकाला. जो आंबेडकर चौक पहुंच कर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वामपंथी बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, बाबा साहब का अपमान करने वाले गृह मंत्री इस्तीफा दो, बाबा साहब का अपमान करने वाले गृह मंत्री मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए राजीव गांधी चौक पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका. भाकपा माले नेता कॉ. अशोक कुमार, भाकपा के जिला सचिव संजीवन कुमार सिंह, दिलीप कुमार, शिव कुमार शर्मा ने कहा कि राज्य सभा में संविधान पर परिचर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया था. इसके विरुद्ध देश भर में केंद्र सरकार और गृह मंत्री के खिलाफ भारी आक्रोश है. भाजपा संविधान को तोड़ो, मरोड़ो और संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बना दो के अभियान में लगा है. कॉ लखन कुमार, मो नसीम, छात्र नेता सुमित कुमार और पारस नाथ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा नियम से नहीं आयोजित की जा रही है, जिसका उदाहरण 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली है. इसलिए बीपीएससी की पुनः परीक्षा करायी जाये. पुतला दहन जुलूस में कॉ धीरेंद्र कुमार मंडल, बैजनाथ राय, सुबोध कुमार, शनिचर राउत सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है