एमयू के पेमेंट गेटवे पर अधिक राशि लिये जाने को लेकर कुलाधिपति को लिखा पत्र
मुंगेर विश्वविद्यालय के पेमेंट गेटवे पर विद्यार्थियों से अधिक राशि लिये जाने और कम राशि की रसीद दिये जाने तथा कॉलेजों द्वारा विद्यार्थियों से अवैध राशि लिये जाने की शिकायत कुलाधिपति से की है.
मुंगेर . छात्र राजद नेता अभिषेक आनंद ने मुंगेर विश्वविद्यालय के पेमेंट गेटवे पर विद्यार्थियों से अधिक राशि लिये जाने और कम राशि की रसीद दिये जाने तथा कॉलेजों द्वारा विद्यार्थियों से अवैध राशि लिये जाने की शिकायत कुलाधिपति से की है. जिसे लेकर छात्र राजद नेता ने कुलाधिपति को पत्र भेजा है. उन्होंने कहा है कि मुंगेर विश्वविद्यालय में पेमेंट गटेवे के माध्यमों से नामांकन, रजिस्ट्रेशन, परीक्षा फॉर्म एवं अन्य कार्यों में विद्यार्थियों से अवैध वसूली की जाती है. विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन, रजिस्ट्रेशन, परीक्षा फॉर्म एवं कार्यों में निर्धारित शुल्क के अलावे छात्रों से 20-50 रूपये गटेवे चार्ज देना पड़ता है. क्योंकि वर्ष 2023 में एसबीआई पेमेंट गटेवे को विश्वविद्यालय द्वारा हटाकर थर्ड पार्टी कर दिया गया. इसके लिये कुलाधिपति द्वारा पेमेंट गवेटे बदलने का निर्देश भी दिया गया था. लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा कुलाधिपति के आदेश का पालन नहीं किया गया और विद्यार्थियों को अब भी अधिक राशि अतिरिक्त चार्ज के रूप में देना पड़ता है. जबकि विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को अतिरिक्त चार्ज की राशि का रसीद तक नहीं दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कॉलेजों में भी विद्यार्थियों से फीस के अतिरिक्त अवैध राशि ली जाती है. जिसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह मौन बना हुआ है. बीते दिनों एमयू के कई कॉलेजों द्वारा नामांकन, दस्तावेज सत्यापन आदि के नाम पर विद्यार्थियों से अतिरिक्त राशि लिये जाने का मामला सामने आया. बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले में पूरी तरह मौन रहा. उन्होंने मामले पर कुलाधिपति से संज्ञान लेते हुये विद्यार्थियों को अतिरिक्त शुल्क देने से राहत दिये जाने का अनुरोध किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है