सदर अस्पताल के बाहर लाइट को ठीक करने को लेकर निगम प्रशासन को लिखा गया पत्र
स्ट्रीट लाइट के बंद रहने से अंधेरा होने के कारण हो रही परेशानियों को लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा नगर निगम प्रशासन को पत्र लिखा गया है.
मुंगेर. अस्पताल के मुख्य गेट से प्री-फैब्रिकेटेड वार्ड तक के सड़क पर लगे स्ट्रीट लाइट के बंद रहने से अंधेरा होने के कारण हो रही परेशानियों को लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा नगर निगम प्रशासन को पत्र लिखा गया है. जिसमें अस्पताल के मुख्य गेट से प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल तक स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने का अनुरोध किया गया है. अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन ने बताया कि गुरुवार की रात सिविल सर्जन द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया था. इस दौरान अस्पताल के गेट से प्री-फैब्रिकेट अस्पताल तक सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट खराब पाया गया था. जिसे लेकर सिविल सर्जन के निर्देश पर नगर निगम महापौर को पत्र लिखा गया है. जिसमें इन खराब पड़े लाइटों को ठीक कराने का अनुरोध किया गया है. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि पीकू वार्ड, जांच केंद्र, एसएनसीयू आदि वार्ड का संचालन सड़क के नीचे होता है. जहां अंधेरा होने के कारण मरीज व उनके परिजनों को परेशानी होती है. साथ ही असामाजिक तत्वों का खतरा बना रहता है. ऐसे में निगम प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया जाये, ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है