प्रतिनिधि, मुंगेर. एनसीसी के उत्तरोत्तर विकास के लिए 9 बिहार बटालियन एनसीसी के समादेशी पदाधिकारी कर्नल दीपक कुमार ने बटालियन के सभी यूनिट और एनसीसी अधिकारी के साथ बरौनी में बैठक की. जिसमें मुंगेर के आरडी एंड डीजे कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ प्रभाकर पोद्दार भी शामिल हुए. एनसीसी अधिकारी ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य स्थानीय बच्चे को एनसीसी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा को निखारने के प्रति सजग किया सके. समादेशी पदाधिकारी आर्मर्ड रेजिमेंट से संबंध रखते हैं और वर्तमान में 9 बिहार बटालियन में आने से पहले पुणे में डीआरडीओ के सहयोगी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. उन्होंने अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए कहा कि वह भी एनसीसी कैडेट रहे हैं और उनका एनसीसी में योगदान देने का प्रमुख उद्देश्य है कि किस प्रकार एनसीसी कैडेट्स राष्ट्र के महत्वपूर्ण पदों पर जाकर एनसीसी के उत्तरोत्तर विकास के लिए कार्य कर सकते हैं. एनसीसी कैडेट जो हमारे देश का नवनिर्माता हो सकते है, उसे किस प्रकार मोटिवेट करके, युवाओं के लिए प्रेरणा स्वरूप एक मॉडल के रूप में तैयार कर सकते हैं. वहीं 15 अक्तूबर तक एक रूपरेखा तैयार कर कॉन्फ्रेंस का प्रस्ताव दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है