पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज शराब छोड़कर हुआ फरार, प्रतिनिधि, संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना पुलिस ने शनिवार को नगर पंचायत की सीमा पर नरहर नदी किनारे चल रहे अवैध शराब की भट्ठियों व जाबा महुआ को विनष्ट किया, जबकि झाड़ी के बीच जमीन के अंदर छिपाकर रखे गये 40 टीन महुआ शराब बरामद किया. हालांकि, शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे. संग्रामपुर थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नरहर नदी किनारे अवैध शराब का निर्माण व भंडारण किया जा रहा है. इसी सूचना पर जब नरहर नदी किनारे छापेमारी की गयी तो वहां से धंधेबाज फरार हो गये. लेकिन झाड़ियों के बीच बनाये जा रहे शराब की भट्ठी एवं जमीन में गाड़कर छिपाये गये 40 टीन महुआ बरामद किया गया. सभी भट्टियों को ध्वस्त करते हुए महुआ शराब को विनष्ट किया गया और शराब बनाने वाले उपकरण को जब्त किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब निर्माण करने वाले कारोबारियों की पहचान की जा रही है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर शीघ्र छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान में एसआई सौरभ कुमार सहित पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है