23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब माफियाओं ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया हमला, चालक को कुएं में गिरा कर की हत्या

उत्पाद थाना का वाहन चला रहे प्राइवेट चालक को कुएं में गिरा कर हत्या कर दी

मुंगेर. मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के दशरथी बहियार में शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी करने गयी उत्पाद थाना मुंगेर की टीम पर मंगलवार की अहले सुबह शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. जबकि उत्पाद थाना का वाहन चला रहे प्राइवेट चालक को कुएं में गिरा कर हत्या कर दी. मृतक चालक कोतवाली थाना क्षेत्र के घसियार मोहल्ला निवासी सुबोध चौधरी का 26 वर्षीय पुत्र राकेश चौधरी था. मौत की सूचना पर परिजन व मुहल्ले वाले आक्रोशित हो गये और सदर अस्पताल मार्ग में उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव कर शव लेकर भाग गये. साथ ही उत्पाद थाना पर भी पथराव किया एवं शहर में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि उत्पाद थाना मुंगेर की टीम मंगलवार की अहले सुबह 4 बजे धरहरा प्रखंड के दशरथी गांव में छापेमारी करने पहुंची. जहां से बाइक सवार सवार दो शराब तस्करों को महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. जिससे पूछताछ के आधार पर पुन: टीम दशरथी गांव में छापेमारी करने पहुंची. जहां पर शराब तस्करों ने छापेमारी टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान उत्पाद पुलिसकर्मी इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान प्राइवेट चालक राकेश को शराब माफियाओं ने पकड़ लिया और पास के बड़े कुएं में उसे फेंक दिया. पानी में डूबने के कारण उसकी दम घुटने से मौत हो गयी. इधर सूचना पर उत्पाद विभाग की पुलिस और धरहरा पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं का पानी पंपिंग सेट से निकाल कर शव को बाहर निकाला. उत्पाद विभाग की टीम चालक के शव को लेकर सदर अस्पताल आ रही थी. तब तक परिजन व घसियार मुहल्ले के लोगों को इसकी सूचना मिल गयी और सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित भीड़ ने अस्पताल मार्ग में जिला स्कूल के समीप पुलिस टीम को रोक लिया और शव की डिमांड करने लगे. जब पुलिस ने शव नहीं सौंपा तो आक्रोशितों ने पथराव शुरू कर दिया. जिसमें विभागीय गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. भीड़ के हमले से पुलिस इधर-उधर हुई तो भीड़ वाहन से शव निकाल लिया और सीधे कटघर स्थित उत्पाद थाना पहुंची. भीड़ ने उत्पाद थाना पर भी पथराव किया. जिसमें खिड़की का शीशा टूट गया. जबकि थाना के सामने ही बांस व प्रतिमा विसर्जन के उपयोग में आने वाली बड़ी ट्राली लगा कर दो नंबर गुमटी मार्ग को जाम दिया. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. भीड़ मृतक के आश्रित को नौकरी, मुआवजा की मांग कर रहे थे. इतना ही नहीं ट्राली पर शव को रखकर गुलजापोखर के समीप जाम कर दिया. जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. राजीव गांधी चौक पर भी जाम करने का प्रयास किया गया. शाम लगभग 3 बजे लोगों का आक्रोश शांत हुआ और कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

कहते हैं सहायक आयुक्त

मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त विकेश कुमार ने बताया कि छापेमारी करने के दौरान शराब माफिया पुलिस टीम से उलझ गयी. इसी दौरान आउट सोर्सिंग में लिए गये वाहन का चालक कुएं में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इस मामले में चार शराब कारोबारियों के खिलाफ धरहरा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें