विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हें वैज्ञानिकों ने दिखायी अपनी प्रतिभा
अवधूत एकेडमी, मुंगेर द्वारा विद्यालय सभागार में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रबंध निर्देशक सतीश चंद्र और प्रबंध निर्देशिका शारदा सिंह ने की.
प्रतिनिधि, मुंगेर. अवधूत एकेडमी, मुंगेर द्वारा विद्यालय सभागार में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रबंध निर्देशक सतीश चंद्र और प्रबंध निर्देशिका शारदा सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय, जमालपुर के प्राचार्य संतोष चौधरी o विशिष्ट अतिथि प्रो. जयप्रकाश नारायण थे. प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं के नन्हें वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. निर्णायक की भूमिका केंद्रीय विद्यालय, जमालपुर के शिक्षक डाॅ आलोक कुमार, रुपेश रौशन और सेवानिवृत्त प्राचार्य दिवाकर प्रसाद थे. जिन्होंने विज्ञान मॉडलों का अवलोकन विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार के साथ किया. प्रदर्शनी में विद्यालय के नन्हें वैज्ञानिकों द्वारा सौर ऊर्जा, अंतरिक्ष उपग्रह, जलविद्युत जनरेटर, एसी और डीसी मोटर, स्वचालित ट्रांसफाॅर्मर तथा रोबोट के मॉडल बनाये गये. जिसका सभी अतिथियों ने प्रधानाचार्य के साथ मूल्यांकन किया. इस दौरान विज्ञान मॉडलों के अलावे छात्रों ने अपने कार्यशील मॉडलों की अवधारणाओं को समझने में सभी की मदद करने के लिए दृश्य प्रस्तुतियां भी दी. मुख्य अतिथि ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवा पीढ़ी के योगदान के महत्व को बताया. प्रदर्शनी के अंत में विभिन्न मॉडलों और परियोजनाओं का निरीक्षण किया. मौके पर विद्यालय प्राचार्य दिवाकर साहु, नीतू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है