आज से एलएलबी की परीक्षा आरंभ

एमयू द्वारा सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-1, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-5 की परीक्षा सोमवार से ली जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 6:44 PM

मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-1, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-5 की परीक्षा सोमवार से ली जायेगी. इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा जेआरएस कॉलेज, जमालपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-1, 3 और 5 की परीक्षा 1 से 10 जुलाई के बीच ली जायेगी. जिसके लिये जेआरएस कॉलेज, जमालपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

आज से भराया जायेगा स्नातक सेमेस्टर-2 का परीक्षा फॉर्म

मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 के लिये परीक्षा फॉर्म सोमवार से भराया जा रहा है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-2 के विद्यार्थियों का बिना विलंब शुल्क के 1 से 20 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा. जबकि 21 से 22 जुलाई के बीच उक्त सत्र के विद्यार्थियों को 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिना विलंब शुल्क के विद्यार्थियों को 600 रुपये का परीक्षा फॉर्म शुल्क जमा करना होगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ कुल 700 रुपये का परीक्षा फॉर्म शुल्क भरना होगा. जबकि परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित करना अनिवार्य होगा.

ग्रीष्मावकाश के बाद आज से कॉलेजों में होगा कक्षाओं का संचालन

मुंगेर. एमयू के कॉलेजों में 1 जून से ही ग्रीष्मावकाश को लेकर कक्षाओं का संचालन बंद है. वहीं 30 जून तक ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार से एमयू के कॉलेजों में कक्षाओं का संचालन आरंभ होगा. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 1 से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया है. इस दौरान एमयू के कॉलेजों में कक्षाओं का संचालन बंद है. वहीं 1 जुलाई से कॉलेजों में कक्षाओं का संचालन आरंभ हो जायेगा. जबकि कॉलेज खुलने के बाद आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 के आंतरिक परीक्षा को लेकर सूचना जारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version