अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ट्रेलर जब्त, चालक व वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज
गुरुवार की दोपहर तारापुर थाना पुलिस गश्ती पर थी.
तारापुर राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर तक खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है. बाबजूद बांका जिला के शंभुगंज अंचल अंतर्गत नदी बांध को काटकर बालू का अवैध खनन बदस्तूर जारी है. वैदपुर, सिलौटा, छत्रहार, बग्घा, पौकरी, मोहनपुर सहित अन्य जगहों पर प्रशासन की मिलीभगत से बालू का काला कारोबार किया जा रहा है. जबकि इन लोगों का रास्ता मोहनगंज के रास्ते तारापुर की ओर होता है. गुरुवार की दोपहर तारापुर थाना पुलिस गश्ती पर थी. तभी रणगांव मोड़ के पास एक ट्रैक्टर ट्रेलर सहित तेजी से तारापुर की तरफ आ रहा था. कांवरियाें के आवागमन के कारण ट्रैक्टर को धीरे चलने हेतु रोका गया तो ट्रैक्टर के चालक ने पुलिस वाहन को देखकर उसकी स्पीड और बढ़ाकर भागने लगा. तब पुलिस बलों ने ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास किया तो चालक रणगांव से पूरब दिशा की तरफ मुड़कर भागने लगा. 100 मीटर के आसपास जाने पर ट्रैक्टर ट्रेलर सहित जिस पर बालू लदा हुआ था उसे पकड़ लिया गया. शंभूगंज थाना क्षेत्र के छत्रहार निवासी चालक छोटू कुमार से चालान की मांग की गई तो चालान नहीं दिखा पाया. जिसके बाद बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया और ट्रैक्टर चालक छोटू कुमार और वाहन मालिक के विरुद्ध अवैध रूप से बालू खनन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई. इस संबंध में तारापुर थानाध्यक्ष अरबिन्द कुमार ने बताया कि वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है