ट्रांसफॉर्मर के नीचे धान के पुआल की लोडिंग हादसे को दे रहा आमंत्रण
सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में असरगंज थाना चौक के समीप 33 हजार केवी ट्रांसफार्मर के नीचे रखे सैकड़ों धान की बोरी विद्युत चिंगारी के संपर्क में आने से कभी भी राख हो सकती है.
असरगंज. सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में असरगंज थाना चौक के समीप 33 हजार केवी ट्रांसफार्मर के नीचे रखे सैकड़ों धान की बोरी विद्युत चिंगारी के संपर्क में आने से कभी भी राख हो सकती है. बावजूद विद्युत विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. वैसे तो विद्युत विभाग सभी ट्रांसफार्मर की घेराबंदी के लिए अभियान चला रखी है. लेकिन असरगंज में ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा है. असरगंज प्रखंड में दर्जनों जगह ट्रांसफार्मर के नीचे दुकान सजाये गये हैं तो कहीं धान की बोरी रखी गयी है. इतना ही नहीं मुख्य सड़क पर व्यवसायियों द्वारा धान लोडिंग का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है. जहां हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. असरगंज थाना चौक के समीप भी ट्रांसफार्मर के समीप धान की बोरी रखी गयी है. जिससे लोग भयभीत हैं कि विद्युत की चिंगारी से कभी भी भयानक आग लग सकती है. जबकि पूर्व में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रोशन कुमार को ट्रांसफार्मर के नीचे धान की बोरी रखने की जानकारी दी गयी थी. तब उसने कहा था कि ट्रांसफार्मर के नीचे से धान की बोरी को हटवाया जाएगा. बावजूद अबतक न तो ट्रांसफॉर्मर की घेराबंदी की गयी और न ही ट्रांसफॉर्मर के समीप धान की बोरी हटाने की कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है