ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने दिया एकदिवसीय धरना

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के रेलवे रनिंग विभाग के रेल कर्मियों ने बुधवार को काला दिवस मनाया

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 7:52 PM
an image

जमालपुर. जमालपुर स्टेशन के निकट स्थित क्रू लॉबी इमारत के बाहर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के रेलवे रनिंग विभाग के रेल कर्मियों ने बुधवार को काला दिवस मनाया. जहां अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व संगठन के शाखा सचिव वीरेंद्र कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत होने पर टीए सहित अन्य भत्तों में 25 प्रतिशत इजाफा किया गया है, लेकिन केएमए दर में कोई भी वृद्धि नहीं की गई है. प्रबंधन का दोहरा बर्ताव स्पष्ट दिखाई देता है, इसलिए केएमए दर में भी बढ़ोतरी की जाये. साथ ही लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट का प्रमोशन विलंबित किया गया है. जिससे लोको पायलट को हाई ग्रेड करवाया जा रहा है. वहीं असिस्टेंट लोको पायलट से सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट के प्रमोशन में 80 प्रतिशत और 20 प्रतिशत का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. प्रबंधन ने लोको पायलट द्वारा अर्जित ओवर टाइम का भुगतान करना बंद कर दिया है. इन मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बुधवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर रेलकर्मी वरुण कुमार, दीपक कुमार, रवि कुमार, कौशल किशोर, पंकज कुमार, विकास कुमार, दिनेश रंजन, डीके चौरसिया, रूपेश कुमार, राजीव कुमार, नवीन कुमार, मनोज कुमार, रणवीर कुमार, अमित कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version