राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर अधिक से अधिक पक्षकारों को करें नोटिस निर्गत
हमलोगों का एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत की अपेक्षा इस बार अधिक से अधिक वादों का निष्पादन हो सके
मुंगेर आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन को लेकर सोमवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में विशेष बैठक हुई. जिसमें नीलाम पदाधिकारी, बैंक व बीमा कंपनियों के पदाधिकारी व दावा एवं बीमा वाद के अधिवक्ताओं ने भाग लिया. अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार ने की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन हो सके. इसमें आप सबों की भागीदारी काफी महत्वपूर्ण है. अधिक से अधिक पहचान किये गये वादों को चिह्नित कर उसके पक्षकारों को नोटिस निर्गत एवं प्री-सिटिंग करें. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने स्तर से इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें. ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके. हमलोगों का एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत की अपेक्षा इस बार अधिक से अधिक वादों का निष्पादन हो सके. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लोगो को त्वरित न्याय सुनिश्चित कराना है. जिसके तहत पक्षकारो के आपसी सहमति द्वारा लंबित सभी सुलहनीय वादों का निष्पादन किया जाता है. जहां दोनो पक्षों की आपसी सहमति से मामले का निपटारा होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है