विलंब से चल रही लंबी दूरी की ट्रेनें, यात्री परेशान
यात्री परेशान
प्रतिनिधि, जमालपुर. मालदा रेल मंडल के किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड से गुजरने वाली एक समर स्पेशल और एक नियमित ट्रेन शुक्रवार को अनिश्चित विलंब से चली. जानकारी के अनुसार, लालकुआं से चलकर मालदा टाउन तक जाने वाली 03416 डाउन समर स्पेशल ट्रेन लाल कुआं से करीब 18 घंटे 27 मिनट विलंब से मालदा टाउन के लिए रवाना हुई है. जो शनिवार की सुबह करीब 4:00 बजे जमालपुर पहुंचेगी. बताया गया कि इस ट्रेन का रवाना होने का निर्धारित समय गुरुवार रात्रि 21:05 बजे था, लेकिन यह ट्रेन लाल कुआं से शुक्रवार अपराह्न 15:32 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई है. कुछ ऐसा ही हाल एक अन्य नियमित ट्रेन के बारे में भी बताया गया. 15098 डाउन जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस करीब 46 घंटे अनिश्चित विलंब से चल रही है. जानकारी में बताया गया कि इस ट्रेन को मंगलवार को ही रात्रि 22:45 बजे जम्मूतवी से भागलपुर के लिए रवाना होना था लेकिन यह ट्रेन बुधवार भी नहीं, बल्कि गुरुवार के पूर्वाह्न 11:20 बजे 36 घंटे 35 मिनट विलंब से अपने रीशेड्यूल्ड टाइम पर भागलपुर के लिए रवाना हुई है. यह ट्रेन बस्ती आते-आते 46 घंटे विलंब से चलने लगी है. यहां जानकारी में बताया गया कि यह ट्रेन शनिवार की सुबह करीब 3:30 बजे जमालपुर पहुंच सकती है. इसके अतिरिक्त 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 6:45 बजे के बजाय 7:56 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस लगभग लगभग एक घंटा विलंब से चलकर यहां पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है