भगवान राम के आदर्श आज भी प्रासंगिक: स्वामी शशिधराचार्य
हवेली खड़गपुर प्रखंड के रतैठा गांव में अयोध्या से पधारे कथा व्यास स्वामी शशिधराचार्य द्वारा नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन
प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर प्रखंड के रतैठा गांव में अयोध्या से पधारे कथा व्यास स्वामी शशिधराचार्य द्वारा नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. कथा के चौथे दिन कथावाचक ने भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का वर्णन सुनाया. कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पंडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भयाे, जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ झूम उठे. वहीं श्रद्धालुओं को मक्खन मिश्री के प्रसाद का भोग लगाकर वितरित किया गया. कथावाचक ने कहा कि जीवन में जब भी भागवत नाम सुनने का अवसर प्राप्त हो, उससे विमुख नहीं होना चाहिए. भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए बताया कि जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ा है, तब-तब परमात्मा अवतार धारण करके धरती पर धर्म की स्थापना करते हैं. उन्होंने कृष्ण जन्म की कथा के पूर्व भगवान राम के अवतार की लीला का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने आदर्श स्थापित किया है. जो आज भी हमारे लिए प्रासंगिक है. इसके बाद उन्होंने राम जन्म, ताड़का वध, राम विवाह, वनवास, रावण वध सहित राम राज्याभिषेक पर कथा सुनायी. कृष्ण लीला का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि द्वापर में जब कंस के अत्याचार बढ़ा तो श्रीकृष्ण ने अवतार लेकर मुक्ति दिलायी. इस दौरान संगीतमय कथा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया. इस दौरान कथा व्यास राजित राम तिवारी के साथ कैशियो, ढोल, पैड पर कई कलाकार सहयोग करते रहे. अखंड रामधुन यज्ञ को लेकर निकली कलश शोभायात्रा हवेली खड़गपुर. प्रखंड के बड़ी मुढेरी गांव स्थित श्रीराम ठाकुर मंदिर मंडप स्थान में रविवार को 48 घंटे का अखंड रामधुन यज्ञ का शुभारंभ हुआ. इसे लेकर दिव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. जय श्रीराम के जयघोष और भक्ति भजन के साथ निकाली गयी विशाल कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला धर्मानुरागी और कन्या शामिल हुई. जिन्होंने सिर पर कलश रखकर क्षेत्र का भ्रमण किया. झुलसा देने वाली गर्मी और तेज धूप के बीच कलश शोभा यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में अद्भूत उत्साह देखने को मिला. श्रीराम ठाकुर मंदिर से कलश शोभा यात्रा प्रारंभ होकर विभिन्न टोला और गांवों का भ्रमण करते हुए मुजफ्फरगंज दुर्गा मंदिर के रास्ते वापस मंदिर पहुंची. अखंड रामधुन यज्ञ का उद्घाटन भाजपा नेता रवींद्र कुमार सिंह कल्लू ने किया. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सीताराम सिंह, पप्पू सिंह, राजेश रंजन, शमशेर सिंह, निरंजन कुमार, सुमन सिंह, सौरभ सिंह, पिंटू सिंह, रमेश कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है