Bihar News: मुंगेर में धड़ल्ले से चल रहा अवैध लॉटरी का गोरखधंधा, पुलिस ने तीन धंधेबाजों को रंगेहाथ दबोचा
मुंगेर के खड़गपुर नगर क्षेत्र में अवैध लॉटरी का धंधा फल-फूल रहा है. लोगों को मालामाल करने का लालच देकर फंसाया जा रहा है. छापेमारी कर रंगे हाथों लॉटरी की बिक्री करते हुए 3 विक्रेता को गिरफ्तार किया है.
Bihar News: प्रतिबंध के बावजूद मुंगेर के खड़गपुर नगर क्षेत्र में अवैध लॉटरी का धंधा फल-फूल रहा है. नगर क्षेत्र के कई धंधेबाज इस कारोबार से जुड़े हुए हैं. इस गोरखधंधे के जरिए लोगों को मालामाल करने का लालच दिया जा रहा है. भोले -भाले लोगों को इस कारोबार में फंसाया जा रहा है. खासकर निर्धन तबके के लोगों को मामूली हिस्से का लालच देकर धंधा कराया जा रहा है. इससे ना केवल सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है बल्कि लोग अपनी गाढ़ी कमाई को भी गंवा रहे हैं.
चंद घंटों में करोड़पति बनने के लालच में लोग लॉटरी की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं अवैध लॉटरी के गोरखधंधे पर विराम लगाने हेतु खड़गपुर थाना पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए नगर क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी कर रंगे हाथों लॉटरी की बिक्री करते हुए 3 विक्रेता को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए खड़कपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि कई दिनों से यह जानकारी मिल रही थी कि नगर क्षेत्र में अवैध लॉटरी का कारोबार जोरों से चल रहा है. हमने जानकारी इकट्ठा की और आज एक साथ बस स्टैंड सहित कई इलाकों में छापेमारी की. जिसमें 3 लोगों को लॉटरी के टिकट एवं नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार लोगों में नगर क्षेत्र के रोशन नगर निवासी मोहम्मद समशुद्दीन के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शमीम ,पूरब अजीमगंज निवासी 65 वर्षीय निरंजन साह उर्फ झुनझुन तथा खास बाजार निवासी 65 वर्षीय गोपाल केसरी शामिल है. सभी अभियुक्तों से पूछताछ कर इस धंधे में संलिप्त मुख्य माफिया के विषय में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है .वहीं छापेमारी अभियान में एसआई रविकांत प्रसाद ,अरविंद कुमार तथा पुलिस से कई जवान शामिल थे.
Posted By: Thakur Shaktilochan