पत्नी के साथ मारपीट कर घर से किया बेघर
पीड़िता ने पुलिस से लगायी न्याय की गुहार
हवेली खड़गपुर. दहेज प्रताड़ना व घरेलू हिंसा से तंग आकर विवाहिता ने अपने पति, सास-ससुर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. खड़गपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया साडोव गांव निवासी लालू रजक की पत्नी कंचन कुमारी ने खड़गपुर थाने में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी है.कंचन कुमारी ने अपने पति लालू रजक, ससुर सकलदेव रजक व सास भासो देवी पर दहेज प्रताड़ना व घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि दस वर्ष पूर्व मेरी शादी लालू रजक से हुई थी. उससे दो पुत्र व एक पुत्री भी है. पहले तो सब कुछ ठीक-ठाक चला. लेकिन अब पति रोज मेरे साथ मारपीट करते हैं और मुझ पर अपने मायके से एक लाख रुपये लाने का दबाव बनाते हैं. इसमें मेरी सास व ससुर भी सहयोग करते हैं. पति मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं और पैसा नहीं लाने पर घर से भगाने एवं दूसरी शादी करने की बात कहते हैं. इसी क्रम में पति ने मेरे साथ मारपीट कर घर से बाहर कर दिया, तब मैंने इसकी जानकारी अपने पिता व भाई को दी. अपना इलाज खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया. पीड़िता ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगायी है. वहीं खड़गपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है