नुक्कड़ नाटक से भूकंप सुरक्षा पर किया लोगों को जागरूक
नुक्कड़ नाटक से भूकंप सुरक्षा पर किया लोगों को जागरूक
मुंगेर. राष्ट्रीय भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत जन जागरूकता को लेकर सोमवार को कला जत्था बूंद सांस्कृतिक मंच द्वारा संग्रामपुर, तारापुर व असरगंज प्रखंड में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई. जिसमें गीत-संगीत के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. जिला प्रशासन और जिला आपदा प्रबंधन द्वारा इसके लिए एसडीआरएफ की टीम के माध्यम से भी विभिन्न प्रखंडों एवं विद्यालयों में लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. नाटक दल द्वारा भूकंप से बचाव के लिए अपने घर को भूकंप प्रतिरोधी बनाने के लिए स्ट्रक्चरल इंजीनियर से परामर्श करें, दीवारों और छतों की दरारों की मरम्मत कराएं, खुले टांड़ दीवार से मज़बूती से बांधे और भारी सामान निचली टांड़ों पर रखें तथा आपातकालीन किट तैयार रखने की सलाह दी गई. साथ ही झुको ढको पकड़ों की तकनीक सीखें की जानकारी दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है