दीपावली व काली पूजा को लेकर सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम, 300 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिसकर्मी तैनात

स्टैटिक दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनात किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 6:33 PM

मुंगेर

दीपावली एवं काली पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसे लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने संयुक्त आदेश भी जारी किया है. जिसमें कहा गया कि 31 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होने वाले इन त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनात किया गया है. जो मेला और प्रतिमा विसर्जन के दौरान हर गतिविधि पर सजग निगरानी रखेंगे और अप्रिय गतिविधियों पर अंकुश लगाने का काम करेंगें

300 स्थानों पर तैनात किये गये दंडाधिकारी व पुलिस

जिले में दीपावली व काली पूजा संपन्न कराने को लेकर 300 से अधिक स्थानों पर दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी के नेतृत्व पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. सदर अनुमंडल क्षेत्रमें 16 क्यूआरटी टीम तैनात किया गया है. जबकि 259 स्थानों पर इनकी तैनाती की गयी है. जबकि तारापुर में 35 एवं खड़गपुर 28 स्थानों पर इनकी तैनाती की गयी है.

बनाये गये स्थायी व अस्थाई नियंत्रण कक्ष

जिले में दीपावली व काली पूजा को लेकर स्थायी व अस्थाई नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. समाहरणालय सभागार में स्थायी मुख्य नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जबकि शहर के श्रीकृष्ण सेवा सदन के श्रीकृष्ण बाग में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. वहीं नीलम चौक, भगत सिंह चौक, सोझी घाट, सफियासरा थाना सहित अन्य स्थानों पर अस्थाई नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. साथ ही हवेली खड़गपुर व तारापुर अनुमंडल में भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी. जिसका वरीय प्रभार वरीय अधिकारियों को सौंपा गया है. जबकि वहां पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की भी तैनाती की गयी है. प्रतिमा विसर्जन के दौरान वीडियोग्राफी कराने के साथ ही ड्राेन से निगरानी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version